NIA Action in Pulwama : जम्मू कश्मीर में आतंक का सफाया जारी है। एनआईए की सिफारिश पर कश्मीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दार-उल-उलूम की एक इमारत को नष्ट कर दिया है।
NIA Action in Pulwama : जम्मू कश्मीर में आतंक का सफाया जारी है। एनआईए की सिफारिश पर कश्मीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दार-उल-उलूम की एक इमारत को नष्ट कर दिया है। यह इमारत सरकारी भूमि पर कब्जा कर बनाई गई थी। इस इमारत में 11 और 12 फरवरी 2022 को एक आपरेशन चलाया गया था। इसी इमारत में करीमाबाद निवासी स्थानीय आतंकी आकिब मुश्ताक और एक विदेशी आतंकवादी मारा गया था।
पुलवामा के चेवा कलां स्थित दारुल उलूम में प्रशासकों अर्थात् चेवाकलां निवासी नसीर मोलवी और उसके सहयोगी इम्तियाज को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी पहले से हिरासत में थे। पुलिस ने बताया है कि कि दार-उल-उलूम में तीन कमरे बनाए गए थे और मुठभेड़ की घटना के बाद से बेकार हो गए थे। अब पुलिस सुरक्षा में राजस्व अधिकारियों ने ध्वस्त कर दिया है।
शोपियां में दो आतंकी ढेर
भारतीय सेना ने शोपियां के अलीशपोरा में दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े इन आतंकियों का नाम मरीफत मकबूल और जाजिम फारूख उर्फ अबरार है। इसमें आतंकी अबरार एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल था।