राष्ट्रीय

उड़ने के लिए अनुमति की जरूरत नहीं… खरगे के बयान के बाद शशि थरुर ने पलटवार करते हुए शेयर किया पोस्ट

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शशि थरुर पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों के लिए देश से पहले मोदी है। इस बयान का जवाब देते हुए थरुर ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया।

2 min read
Jun 25, 2025
Shashi Tharoor (प्रतीकात्मक फोटो)

पिछले कई समय से कांग्रेस नेता शशि थरूर और पार्टी आलाकमान के बीच तनाव की खबरें सामने आ रही है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी थरूर का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा था कि कुछ लोगों के लिए मोदी पहले है और देश बाद में है। खरगे ने इस बयान का थरुर ने खुल कर कोई जवाब नहीं दिया लेकिन अब उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसे उनके जवाब के रूप में देखा जा रहा है। थरुर ने एक तस्वीर शेयर की जिस पर लिखा था कि, किसी से उड़ने की अनुमति लेने की जरुरत नहीं है। पंख तुम्हारे है और आसमान किसी का नहीं।

मोदी की तारीफ के बाद शुरु हुआ विवाद

थरुर के कई बार प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करने के बाद से ही पार्टी उन पर भड़की हुई है। खरगे ने भी उन पर मोदी को देश से पहले रखने का आरोप लगाया है। पहले भी पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद थरुर के दिए गए बयानों से पार्टी नेता किनारा कर चुके है और साथ ही उन पर निशाना भी साध चुके है। बता दे कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद एक लेख के जरिए थरूर ने प्रधानमंत्री की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री मोदी की ऊर्जा, गतिशीलता और जुड़ने की इच्छा भारत के लिए वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख संपत्ति बनी हुई है, लेकिन इसे और समर्थन मिलना चाहिए। हालांकि बाद में उन्होंने साफ कर दिया था कि उनके लेख का उद्देश्य बीजेपी में शामिल होने का संकेत नहीं है बल्कि राष्ट्रिय एकता और हित का बयान है।

खरगे ने दिया यह बयान

खरगे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, शशि थरूर की इंग्लिश बहुत अच्छी है। मैं अंग्रेजी ठीक से नहीं पढ़ सकता। उनकी भाषा बहुत अच्छी है इसीलिए हमने उन्हें कांग्रेस कार्यसमिति का सदस्य बनाया है। उन्होंने आगे कहा, पहलगाम आंतकी हमले में 26 निर्दोष मारे गए और इस दौरान पूरा विपक्ष सेना के साथ खड़ा रहा। हमने कहा हमारे लिए देश पहले है पार्टी बाद में लेकिन कुछ लोग मानते है कि मोदी पहले है देश बाद में तो हम क्या कर सकते है।

क्या थरुर के खिलाफ कार्रवाई करेगी कांग्रेस

क्या थरुर के खिलाफ पार्टी कार्रवाई करेगी यह पूछने पर खरगे ने कहा कि, लोग अपनी मर्जी से लिखते है और हम इस सब में शामिल नहीं होना चाहते है। हम देश के लिए एकता चाहते है हम देश के लिए लड़ेगे। पार्टी में बहुत से सदस्य है और उनके अपने निजी विचार है। वह जो कर रहे है वह उनकी निजी राय है। उन्होंने आगे कहा, हमारा ध्यान देश को बचाने में है और अगर किसी और को किसी दूसरी चीज की चिंता है तो इसके बारे में उनसे सवाल करना चाहिए।

Published on:
25 Jun 2025 05:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर