राष्ट्रीय

Operation Sindoor पर लोकसभा में चर्चा आज, ट्रम्प के दावों पर आज संसद में गरमाएगा माहौल

Operation Sindoor पर आज लोकसभा में चर्चा होगी। केंद्र की मोदी सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों पर जवाब देगी। कल यानी मंगलवार को राज्यसभा में इस पर चर्चा होगी।

2 min read
Jul 28, 2025
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा आज

Operation Sindoor: संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session) में दो सप्ताह विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी में बीतने के बाद सोमवार से सदन सुचारू रूप से चलने की उम्मीद है। पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर आज से चर्चा शुरू होगी। पहले दिन लोकसभा (Lok Sabha) और दूसरे दिन मंगलवार को राज्यसभा में यह चर्चा की जाएगी। दोनों सदनों में चर्चा का समय 16-16 घंटे तय किया गया है।

विपक्ष पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के गुनहगारों के नहीं पकड़े जाने, ऑपरेशन सिंदूर को अचानक बंद करने और सीजफायर का श्रेय लेने के अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के लगातार दावों को लेकर सरकार पर हमलावर रहा है। माना जा रहा है कि विपक्ष सदन में भी यह मुद्दे उठाएगा और चर्चा पर सरकार के जवाब में उसे अपने सवालों का जवाब मिलेगा।

सभी पार्टी को पर्याप्त मौका मिलेगा- रिजिजू

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि संसद में चर्चा में सभी पार्टियों को बाेलने का पर्याप्त मौका मिलेगा, लेकिन सरकार की ओर से कौन बोलेगा? यह विपक्ष तय नहीं कर सकता है और विपक्ष की ओर से कौन बोलेगा? यह सरकार तय नहीं कर सकती है। सभी मुद्दों पर एक साथ चर्चा नहीं की जा सकती। विपक्ष ने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान और अन्य जैसे कई मुद्दे उठाए हैं। हमने उन्हें बताया कि पहले ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जाएगी। उसके बाद हम तय करेंगे कि किन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

सभी पहलुओं पर सरकार से मांगेगे जवाब- जयराम

कांग्रेस महासचिव व सांसद जयराम रमेश ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को अचानक रोके जाने के बाद विपक्ष ने दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी, जिसे सरकार ने नजरअंदाज किया। फिर भी, देर आए दुरुस्त आए। पहलगाम के हमलावर आतंकियों को नहीं पकड़ने तथा ऑपरेशन सिंदूर पर सैन्य अधिकारियों और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कई खुलासे किए हैं। इन खुलासों और ट्रंप के व्यापार की धमकी देकर सीजफायर करवाने के दावों पर सरकार से जवाब मांगेंगे।

Published on:
28 Jul 2025 06:52 am
Also Read
View All

अगली खबर