21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के पास है 492 परमाणु बम बनाने की क्षमता, पाकिस्तानी थिंक टैंक का अध्ययन

पाकिस्तान के थिंक टैंक का ये मानना है कि भारत के पास 356 से 492 परमाणु बम बनाने की क्षमता आैर तकनीक मौजूद है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Pareek

Oct 26, 2016

उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान के उच्च पदों पर बैठे कर्इ लोग भले ही भारत को परमाणु हमले की धमकी दे चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान के थिंक टैंक का ये मानना है कि भारत उससे कहीं ज्यादा ताकतवर है। साथ ही पाकिस्तानी थिंक टैंक का कहना है कि भारत के पास 356 से 492 परमाणु बम बनाने की क्षमता आैर तकनीक मौजूद है।

इस्लामाबाद के इंस्टिट्यूट आॅफ स्ट्रेटेजिक स्टडीज द्वारा प्रकाशित एक अध्ययन में 'असुरक्षित भारतीय परमाणु कार्यक्रम' शीर्षक से यह लेख छपा है। यह बात अध्ययन करने वाले चार विद्वानों ए आजम, अहमद खान, मोहम्मद अली आैर समीन खान ने कही है।

ये अध्ययन पिछले उन अध्ययनों के उलट है जिसमें भारत की परमाणु क्षमता को कम आंका गया था। इस स्टडी का मकसद जटिल भारतीय परमाणु कार्यक्रम के सही इतिहास, आकार आैर क्षमता से जुड़े उन पहलुआें के बारे में बताना है।

स्टडी में ये भी कहा गया है कि भारत के पास सबसे बड़ा आैर सबसे पुराना असुरक्षित कार्यक्रम है।

(फाइल फोटो)

ये भी पढ़ें

image