राष्ट्रीय

राज्यसभा में आज दोपहर 2 बजे धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे पीएम मोदी

PM Modi in Rajya Sabha पीएम मोदी आज राज्यसभा में दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे। कांग्रेस सहित सभी विपक्ष पीएम मोदी का जवाब सुनने का तैयार है...

2 min read
राज्यसभा में आज दोपहर 2 बजे धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे पीएम मोदी

Parliament Budget Session संसद में बजट सत्र चल रहा है। लोकसभा के बाद आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे। बुधवार को प्रस्ताव पर आखिरी स्पीकर के बोलने के बाद राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि “प्रधानमंत्री कल दोपहर 2 बजे जवाब देंगे।” राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस कल यानी बुधवार को खत्म हो गई। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) ने बजट सत्र के पहले दिन 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव का बेहद कड़ा जवाब दिया। विपक्ष को आईना दिखाते हुए गाली देने वाले हमेशा निराश और हताश रहेंगे। अपने 90 मिनट के भाषण में, पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करने के लिए काका हाथरसी और दुष्यंत कुमार की कविताओं का भी इस्तेमाल किया।

अडानी समूह का पक्ष लेने के आरोपों पर पीएम मोदी का पलटवार

लोकसभा में बुधवार को सरकार पर अडानी समूह का पक्ष लेने के आरोपों पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि झूठ और झूठ के हथियार उन्हें नहीं हरा सकते। उन्होंने कहा कि वह एक बड़े परिवार के सदस्य हैं, जो 'भारत के गरीब' कहलाते हैं। प्रधानमंत्री ने विपक्षी नेताओं के आरोपों को भी निराधार बताते हुए खारिज कर दिया।

वो गरीबों के अधिकारों के लिए खड़े हैं - पीएम मोदी

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसे समय में जब एक परिवार (गांधी परिवार) अपने हितों की रक्षा में लगा हुआ है, वो गरीबों के अधिकारों के लिए खड़े हैं।

लोकसभा में सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ प्रस्ताव

प्रधानमंत्री मोदी के स्पीच के दौरान कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने व्यवधान पैदा करने की कोशिश की। स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि, धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कई सदस्यों ने बिना किसी सबूत के आरोप लगाए, इसलिए सभी दलों को एकजुट होकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करना चाहिए। प्रस्ताव लोकसभा में सर्वसम्मति से स्वीकृत हुआ।

Updated on:
09 Feb 2023 12:49 pm
Published on:
09 Feb 2023 12:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर