30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संसद के विशेष सत्र से पहले PM मोदी को पत्र लिखेंगी सोनिया गांधी, जानेंगी विशेष सत्र का एजेंडा

Parliament Special Session: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी आगामी संसद के विशेष सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगी। इसमें वह उन मुद्दों का जिक्र करेंगी , जिसपर वह चर्चा करना चाहती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Parliament Special Session

Sonia Gandhi

संसद के आगामी विशेष सत्र के ऐलान के बाद कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखेंगी। सोनिया गांधी अपने पत्र में उन मुद्दों का जिक्र करेंगी, जिनपर संसद में चर्चा करना चाहती हैं। बता दें कि ये निर्णय मंगलवार को संसदीय रणनीति समूह की बैठक के बाद लिया गया। बता दें कि संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक चलेगा।

प्राप्त जानकारी के मुताबकि, सोनिया गांधी ये लेटर जल्द ही लिखेंगी। इसमें चीन, अडानी, महंगाई और मणिपुर समेत कई मुद्दों का जिक्र करेंगी, जिसपर वह संसद में चर्चा करना चाहती है।

बता दें कि मंगलवार को हुई इंडिया गठबंधन की मीटिंग में उपस्थित एक नेता ने बताया कि “बैठक का भाव ये था कि इंडिया की सभी पार्टियां भारत को संविधान से हटाने के किसी भी कदम का विरोध करेंगी। कुछ छोटे दलों ने मीटिंग में संकेत दिया था कि इंडिया गठबंधन को संसद के विशेष सत्र का बहिष्कार करना चाहिए लेकिन बड़ी पार्टियों ने इस सुझाव को खारिज कर दिया और सकारात्मक एजेंडे के साथ सत्र में आने का फैसला किया।”
यह भी पढ़ें: दिल्ली वालों को जल्द मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, हल्की बारिश के आसार