राष्ट्रीय

अरविंद केजरीवाल ने जताई जेल जाने की आशंका! मोदी बोले- मैं रुकने वाला नहीं

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन को दरकिनार कर आज गुरुवार को मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पहुंचे।

2 min read

देश की राजनीति में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल इनदिनों हॉट टॉपिक बने हुए हैं। उनके द्वारा दिया गया हर बयान सुर्ख़ियों में छा जाता है। आज अरविंद ईडी के समन को दरकिनार कर मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई है। अपने भासहं के दौरान सीएम ने कहा, "हो सकता है कि चुनाव नतीजों तक वह जेल में रहें। यह सरकार उनके शरीर को गिरफ्तार कर सकती है लेकिन सोच को नहीं।" उधर, पीएम मोदी भी आज छत्तीसगढ़ के कांकेर में चुनाव प्रचार करने पहुंचे और यहां उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका ऐक्शन जारी रहेगा। भले ही उन्हें कोई आदमी कितनी भी गालियां दे, लेकिन वह सख्त कार्रवाई करते रहेंगे।

क्या बोले केजरीवाल

सिंगरौली में केजरीवाल ने बीजेपी और मोदी पर हमला बोलते हुए कहा 'हर दिन मुझे धमकी देते हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे। केजरीवाल के शरीर को तो गिरफ्तार कर लोगो केजरीवाल की सोच को कैसे गिरफ्तार करोगे। हजारों-लाखों केजरीवाल को कैसे गिरफ्तार करोगे। ये हमें गिरफ्तार कर लें कोई फर्क नहीं पड़ता। केजरीवाल जेल जाने से नहीं डरता।'

आगे सीएम ने कहा, 'सिंगरौली से बात शुरू होगी और फिर पूरे मध्य प्रदेश में फैलेगी। जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने चमत्कार किया वैसे ही मध्य प्रदेश के लोग करके दिखाएंगे। जिस दिन चुनाव के नतीजे आएंगे मुझे नहीं पता मैं जेल में रहूंगा या बाहर रहूंगा। मैं जहां भी रहूंगा मुझे आवाज आनी चाहिए कि केजरीवाल सिंगरौली आया था और सिंगरौली वालों ने ऐतिहासिक जीत देकर भेजा।'


पीएम ने दिया सख्त सन्देश

इसके बाद पीएम मोदी ने छतीसगढ़ में कहा, "यह मोदी की गारंटी है। लूटने वाला एक भी बचने वाला नहीं है। भ्रष्टाचार से लड़ने का यह काम आपने मुझे दिया। आपने इसी काम के लिए बिठाया है। मौज मजा करने के लिए नहीं बिठाया। आप मुझे बताइए यह काम करना चाहिए नहीं। पूरी ताकत से बताइए यह दिल्ली वालों को भी पता लगना चाहिए। चोर लुटेरों को ठीक करना चाहिए कि नहीं। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहिए कि नहीं चाहिए। गरीब का पैसा वापस आन चाहिए कि नहीं। आपके आशीर्वाद से मैं यह काम रोकने वाला नहीं हूं.। ये लोग मुझे भले लाखों गालियां देते रहें लेकिन आपके आशीर्वाद की ताकत है कि ना मोदी डिगता है, ना मोदी डरता है। मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को ना रोकता है।"

Published on:
02 Nov 2023 05:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर