
जयपुर। अगर आप 10 वीं पास है और केन्द्र सरकार के विभाग में नौकरी का ख्वाब देख रहे है तो ये खबर आपके लिए है। 10 वीं पास के लिए सरकारी नौकरी निकली है।
हरियाणा पोस्टल सर्किल ने 10 वीं पास उम्मीदवारों के लिए पोस्टमैन के पदों पर भर्ती निकाली है। ये सीधी भर्ती है। पोस्टमैन के पदों पर इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी 2015 तक आवेदन कर सकते है।
हरियाणा पोस्टल सर्किन ने पोस्टमैन के कुल 62 पदों पर भर्ती निकाली है। पोस्टमैन के पद पर आवेदने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए।
आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। पोस्टमैन के पदों पर ये सीधी भर्ती है। इस पद के लिए उम्मीदवार को कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी।
सिर्फ 10 वीं में आए मार्क्स की मैरिट और इंटरव्यू के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए हरियाणा पोस्टल सर्किल की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करें।
Published on:
16 Jan 2015 12:12 pm
