
PM के प्रमुख सचिव ने की दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोकने के उपायों की समीक्षा
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव डॉ. पी.के. मिश्र ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण से संबंधित उच्चस्तरीय कार्य बल की बैठक में प्रदूषण रोकने के उपायों की समीक्षा की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पंजाब, हरियाणा व उत्तरप्रदेश में पराली जलाने की घटनाओं में कमी लाने की घटनाएं कम करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। उन्होंने ईवी चार्जिंग से जुड़े बुनियादी ढांचे को भी विकसित करने की जरूरत पर भी जोर दिया।
मिश्रा ने ने औद्योगिक प्रदूषण, वाहनों के धुएं, निर्माण गतिविधियों तथा सड़कों पर उड़ने वाली धूल, ठोस अपशिष्ट जलाने से होने वाले प्रदूषण सहित वायु प्रदूषण के विभिन्न स्रोतों का प्रभाव कम करने के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा की। उन्होंने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के कार्यान्वयन व इसकी निगरानी के उपायों पर भी चर्चा करते हुए कहा कि वायु गुणवत्ता की गिरावट को रोकने के लिए सभी संबंधित पक्षों को जीआरएपी में सूचीबद्ध कार्यों का कड़ाई से कार्यान्वयन करना होगा।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के अध्यक्ष डॉ. एम. एम. कुट्टी ने बताया कि ई-वाहनों में वृद्धि हुई है। अभी एनसीआर में 4,12,393 ई-वाहन पंजीकृत हैं। ई-बसों और बैटरी चार्जिंग स्टेशनों की संख्या भी बढ़कर 4793 हो गई है। बैठक में पर्यावरण, कृषि, बिजली, पेट्रोलियम, सड़क परिवहन व राजमार्ग, आवास व शहरी कार्य, पशुपालन व डेयरी मंत्रालयों के सचिव तथा एनसीआर व आसपास के क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अधिकारियों के अलावा, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व एनसीटी दिल्ली के प्रमुख सचिव, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और संबंधित राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Published on:
13 Oct 2023 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
