राष्ट्रीय

खान सर की रिसेप्शन पार्टी में 60 रोटी, 25 मछली का मुड़ा, 30 चिकन लेग पीस खा गया ये लड़का

नीट की तैयारी कर रहे प्रियरंजन ने खान सर की रिसेप्शन पार्टी में 30 पीस चिकन लेग पीस, 60 रोटी और 25 पीस मछली का मुड़ा खाया। वह अपनी डाइट की वजह से वायरल हो रहा है।

2 min read
Jun 26, 2025
Khan Sir Reception Party

देशभर में मशहूर खान सर (Khan Sir) ने तीसरी बार अपनी शादी का रिसेप्शन दिया। इस बार खान सर ने पटना में उनकी कोचिंग में पढ़ने वाले लड़कों को न्योता दिया। इस रिसेप्शन में आया एक छात्र अपनी डाइट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रियरंजन की उम्र महज 16 साल है। प्रियरंजन ने रिस्पेशन पार्टी में 60 रोटी, 25 मछली का मुड़ा और 30 चिकन लेग पीस निपटा दिया।

पटना में NEET की तैयारी करते हैं प्रियरंजन

प्रियरंजन ने कहा कि वह पटना में रहकर NEET की पढ़ाई करते हैं। वह एक बार में 60 से 70 रोटी खा सकते हैं। वह इसके साथ ही 25 से 30 मुड़ा और 30 चिकन लेग पीस भी खा सकते हैं। उनका यह दावा सुनकर लोग हैरान हैं। उनके दावे की चर्चा हर जगह हो रही है। वहीं जब प्रियरंजन खान सर के रिसेप्शन में खाना खा रहे थे, उसके आसपास के लोग उनको ही देख रहे थे।

मधुबनी जिले के रहने वाले हैं प्रियरंजन

प्रियरंजन ने कहा कि वह बिहार के मिथिला क्षेत्र मधुबनी के रहने वाले हैं। वह पटना में खान सर की कोचिंग में NEET की पढ़ाई करते हैं। खान सर ने अंजुमन इस्लामिया हॉल में शादी की तीसरी रिसेप्शन पार्टी दी थी। इसी पार्टी में प्रियरंजन पहुंचे। उनकी थाली में मछली और चिकन भरी हुई दिखाई दी।

खान सर ने इस दौरान 156 तरह के खाने के डिश बनवाए थे। उन्होंने इस पार्टी में 8 से 10 लाख रुपए का पिज्जा मंगवाया था। रिसेप्शन में काफी संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए और खाना खाया, लेकिन स्टूडेंट्स खान सर की वाइफ को नहीं देखकर निराश भी हुए। इससे पहले उन्होंने 2 रिसेप्शन पार्टी दे चुके हैं। इससे पहले खान सर ने सिर्फ लड़कियों के लिए रिसेप्शन पार्टी दी थी। खान सर ने बताया था कि 50 हजार छात्रों को भोजन करना चाहते हैं।

Updated on:
26 Jun 2025 01:13 pm
Published on:
26 Jun 2025 01:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर