18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब चुनाव एग्जिट पोल 2017: अकाली दल और बीजेपी का सूपड़ा साफ, ‘आप’ पड़ रही भारी

कांग्रेस को 45 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है। वहीं, अकाली दल और बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर का सामना करते हुए 9 सीटों पर ही सिमटना पड़ेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

बस्सी

image

balram singh

Mar 10, 2017

punjab election exit poll results

punjab election exit poll results

पंजाब में पहले से ही जिन नतीजों के बारे में सोचा जा रहा था वही एग्जिट पोल में भी नजर आ रहा है। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस की की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है। दूसरे नंबर पर आम आदमी पार्टी दिख रही है।

एग्जिट पोल की मानें तो कांग्रेस को 62 से 71 तक सीटें तथा आप को 42 से 51 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं अकाली दल और बीजेपी का सूपड़ा साफ हो गया है, गठबंधन को 4 से 7 सीटें मिल रही हैं।

देखें किसे कितनी सीटें

कांग्रेस: 62-71 सीटें

आप+ : 42-51 सीटें

अकाली दल+बीजेपी: 4-7 सीटें

अन्य - 2 सीटें

किसको कितने प्रतिशत वोट

आप+ : 33.5%

कांग्रेस: 36%

अकाली दल+बीजेपी: 17%

अन्य - 13.5%

---सी-वोटर सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को दिल्ली के बाद अब पंजाब की सत्ता मिल सकती है। 117 सीटों वाली विधानसभा में केजरीवाल की पार्टी को 63 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 45 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है। वहीं, अकाली दल और बीजेपी को सत्ता विरोधी लहर का सामना करते हुए 9 सीटों पर ही सिमटना पड़ेगा।

वोट का पर्सेंट-

-दोआब क्षेत्र में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 43.9 पर्सेंट वोट मिलने की उम्मीद है।

-'आप' को 27.7 पर्सेंट वोट हासिल हो सकते हैं

-अकाली+बीजेपी को 22.4 पर्सेंट वोट ही मिलने की उम्मीद है।

पंजाब में 4 फरवरी को कुल 117 सीटों के लिए मतदान हुआ। पंजाब के अंदर कुल 78.6% रिकॉर्ड मतदान हुआ था। पंजाब में 9 फरवरी को 48 पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान हुआ था। इन सीटों पर ईवीएम की खराबी की वजह से दोबारा मतदान हुआ था।