
Rahul Gandhi Death Threat
Rahul Gandhi Death Threat: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका (US) में कुछ दिनों पहले सिख समुदाय को लेकर एक बयान दिया था। राहुल के इस बयान पर सियासी हंगामा खड़ा हो गया है। देश में सिख समुदाय (Sikh Community) के कई लोग राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जाहिर कर चुके हैं। अब एक ताजा मामले में कांग्रेस नेता को जान से मारने की खुलेआम धमकी दी गई है। कांग्रेस पार्टी ने इस धमकी देने वालें बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस ने दिल्ली भाजपा नेता और पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह का वीडियो जारी किया। बीजेपी समर्थित सिख प्रकोष्ठ ने बुधवार, 11 सितंबर 2024 को सोनिया गांधी के दिल्ली स्थित आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन (Sikh Community Protest) किया।
इस प्रदर्शनके दौरान BJP नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने राहुल गांधी को मारने की धमकी दी है। वीडियो में बीजेपी ने कही, “राहुल गांधी बाज आ जा, नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ” कांग्रेस ने भाजपा नेता पर खुलेआम देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया। बीजेपी नेता पर कार्रवाई की मांग की है।
Updated on:
12 Sept 2024 10:26 am
Published on:
12 Sept 2024 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
