नई दिल्लीPublished: Mar 21, 2023 11:22:06 am
Shaitan Prajapat
संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को संसद में माफी मांगनी पड़ेगी। वह हमेशा देश को बदनाम करते हैं। वह वर्तमान में भारतीय राजनीति के मीर जाफर हैं। उन्होंने देश का अपमान किया और विदेशी शक्ति को देश में हस्तक्षेप करने के लिए कहा। यह कांग्रेस और राहुल गांधी की लगातार 'साजिश' है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लंदन में दिए भाषण पर भारत में बवाल मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी लगातार इस मामले को लेकर कांग्रेस सांसद पर हमलावर है और देश से माफी मांगने की मांग कर रही है। बीजेपी एक के बाद एक दिग्गज राहुल गांधी पर निशाना साध रहे है। अब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी को देश से माफी मांगने की बात दोहराई है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मांफी तो मांगनी पड़ेगी, हम मंगवा कर ही रहेंगे।