Indian Railway: भागलपुर को मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस के रूप में एक नई ट्रेन की सौगात मिली है। यह ट्रेन 18 जुलाई को भागलपुर से उद्घाटन स्पेशल के रूप में शुरू होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे।
Amrit Bharat Express: यदि आप रेल से सफर करते है तो आपके लिए यह खबर जरूरी है, क्योंकि रेलवे ने कई जगहों से नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने पटना से नई दिल्ली और दरभंगा से गोमती नगर के बीच चलने वाली नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का प्रस्तावित शेड्यूल तैयार कर लिया है। रेलवे बोर्ड से हरी झंडी मिलते ही समय सारणी भी जारी हो जाएगी। दरअसल, शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ट्रेन को मोतिहारी से हरी झंडी भी दिखा सकते है, इसके लिए रेलवे ने तैयारी भी शुरू कर दी है।
बता दें कि यह पटना से दिल्ली के लिए यह ट्रेन शाम 4.30 बजे रवाना होगी। इसके अलावा पटना से दिल्ली के लिए कुल 18 और दरभंगा से गोमतीनगर के लिए 15 स्टॉपेज प्रस्तावित शेड्यूल में तैयार किए गए है। दोनों ट्रेन वातानुकूलित नहीं होगी।
वहीं दरभंगा से गोमतीनगर के लिए दोपहर तीन बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह 11.25 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। इसके अलावा वापसी में यह ट्रेन सुबह 8.00 बजे चलेगी और रात 10 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
भागलपुर को मालदा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस के रूप में एक नई ट्रेन की सौगात मिली है। यह ट्रेन 18 जुलाई को भागलपुर से उद्घाटन स्पेशल के रूप में शुरू होगी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे।
ट्रेन हर गुरुवार को मालदा टाउन से शाम 7:25 बजे रवाना होगी, रात 10:40 बजे भागलपुर पहुंचेगी, और 10:50 बजे गोमतीनगर के लिए प्रस्थान करेगी, जो अगले दिन दोपहर 3:40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। वापसी में, यह हर शुक्रवार को गोमतीनगर से शाम 6:40 बजे चलेगी, अगले दिन दोपहर 12:30 बजे भागलपुर पहुंचेगी, और 12:40 बजे मालदा के लिए रवाना होगी, जहां यह शाम 4:40 बजे पहुंचेगी।
पुणे से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू होने की घोषणा की गई है। नई ट्रेनें निम्नलिखित मार्गों पर चलेंगी:
1- पुणे-शेगांव: संभावित स्टॉपेज में दौंड, अहमदनगर, छत्रपति संभाजीनगर और जलना शामिल हो सकते हैं।
2- पुणे-वडोदरा: संभावित स्टॉपेज में लोनावला, पनवेल, वापी और सूरत शामिल हो सकते हैं। यह ट्रेन यात्रा समय को 9 घंटे से घटाकर 6-7 घंटे कर सकती है।
3- पुणे-सिकंदराबाद: संभावित स्टॉपेज में दौंड, सोलापुर और गुलबर्गा शामिल हो सकते हैं। यह ट्रेन यात्रा समय को 2-3 घंटे कम कर सकती है।
4- पुणे-बेलगावी: संभावित स्टॉपेज में सतारा, सांगली और मिराज शामिल हो सकते हैं। टिकट की कीमत ₹1,500 से ₹2,000 के बीच हो सकती है।