10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भगवान राम पर पैसों की बारिश, 10 दिन में 12 करोड़ का चढ़ावा, प्रतिदिन औसतन 2 लाख लोग कर रहे दर्शन

Ram Mandir: प्रतिदिन औसतन 2 लाख लोग अयोध्या पहुंच कर अपने आराध्य के दर्शन कर रहे हैं। दर्शन करने वाले भक्त भगवान रामलला पर दिल खोलकर पैसों की बारिश कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
 Rain of money in Ram temple devotees offering Rs 12 crore in 10 days

अयोध्या में नवनिर्मित राममंदिर में रामभक्त दिल खोलकर दान कर रहे हैं। पिछले दस दिनों में रामलला को 12 करोड़ का दान प्राप्त हो चुका है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को समारोह में पहुंचे आठ हजार मेहमानों ने भी पूरे भाव से निधि समर्पण किया था। इसके चलते 22 जनवरी को ही 3.17 करोड़ का दान रामलला को प्राप्त हुआ।

22 लाख श्रद्धालु 10 दिन में कर चुके हैं दर्शन

प्रतिदिन औसतन 2 लाख लोग अयोध्या पहुंच कर अपने आराध्य के दर्शन कर रहे हैं। दर्शन करने वाले भक्त भगवान रामलला पर दिल खोलकर पैसों की बारिश कर रहे हैं। मंदिर में चढ़ने वाले चढ़ावे का हिसाब रखने के लिए 10 काउंटर बनाए गए हैं, इन पर दान की रसीद दी जाती है।


इन दिनों में आया इतने का दान (रुपये में)

















































दिनराशि
22 जनवरी3.17 करोड़
23 जनवरी2.90 करोड़
24 जनवरी2.43 करोड़
25 जनवरी12.50 लाख
26 जनवरी1.15 करोड़
27 जनवरी31 लाख
28 जनवरी34.25 लाख
29 जनवरी32.50 लाख
30 जनवरी29.15 लाख
31 जनवरी54.42 लाख

नए राममंदिर में बसंत पंचमी को पहला उत्सव

नवनिर्मित राममंदिर की वार्षिक उत्सव तालिका तैयार हो चुकी है। नए मंदिर में पहले उत्सव के रूप में 14 फरवरी को बसंत पंचमी मनाई जाएगी। इसमें माता सरस्वती की पूजा होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। वर्षभर में राम मंदिर में 12 प्रमुख उत्सव व पर्व मनाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न, प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर दी बधाई