scriptलोगों पर पर्सनल लोन का 53.36 लाख करोड़ बकाया, होम लोन दो साल में ही बढ़ कर हुआ 10 लाख करोड़ | RBI: People have personal loan outstanding of Rs 53.36 lakh crore, of which home loan alone is outstanding Rs 27.23 lakh crore | Patrika News
राष्ट्रीय

लोगों पर पर्सनल लोन का 53.36 लाख करोड़ बकाया, होम लोन दो साल में ही बढ़ कर हुआ 10 लाख करोड़

आरबीआई: लोगों पर पर्सनल लोन का 53.36 लाख करोड़ बकाया। इनमें अकेले होम लोन का ही 27.23 लाख करोड़ बकाया है। यह कुल कर्ज का 51 प्रतिशत से अधिक है। वर्ष 2020 से अब तक 50 फीसदी से 100 फीसदी तक महानगरों में मकान की कीमतें बढ़ी, इसलिए होम लोन की बकाया राशि में इजाफा हुआ।

नई दिल्लीMay 06, 2024 / 09:33 am

Shaitan Prajapat

ऊंची ब्याज दरें और मकान की कीमतें पिछले 2-3 साल में काफी तेजी से बढऩे के बावजूद महानगरों में घरों का बिक्री तेजी से बढ़ी है। बैंकों ने लोगों को जमकर होम लोन बांटे हैं। यही वजह है कि हाउसिंग सेक्टर पर बकाया कर्ज पिछले दो वित्त वर्ष में ही 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक बढ़ गया है। आरबीआई की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2024 तक लोगों पर रेकॉर्ड 27.23 लाख करोड़ रुपए का होम लोन बकाया था, जो 2021-22 में केवल 17.26 लाख करोड़ रुपए और 2022-23 में 19.88 लाख करोड़ रुपए था। इसके साथ ही कमर्शियल रियल एस्टेट सेक्टर पर बैंक का बकाया लोन 4,48,145 करोड़ रुपए हो गया जो मार्च, 2022 में 2,97,231 करोड़ रुपए था।

होम लोन की दरें 9 फीसदी के करीब बने रहने का अनुमान

होम लोन लेकर घर खरीदने वाले लोग लंबे अरसे से ऊंची ब्याज दरों के बोझ तले पिस रहे हैं। ब्याज दर में कटौती का चक्र शुरू होने में अभी और कितना वक्त लगेगा, यह कहना मुश्किल है। हर दो महीने बाद रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी की समीक्षा (एमपीसी बैठक) ब्याज दरों में राहत मिलने की उम्मीदों पर पानी फेर देती है। विशेषज्ञों का कहना है कि होम लोन की दरें 9त्न के करीब लंबे समय तक बने रहने के आसार हैं।

ऐसे कम करें ईएमआई का बोझ

  • अपने बेहतर क्रेडिट स्कोर को देखते हुए बैंक से अपने मौजूदा होम लोन की दर कम करने के लिए कह सकते हैं या नए विकल्प तलाश सकते हैं।
  • अगर मौजूदा बैंक ब्याज दर कम करने को तैयार नहीं होता तो बेहतर रेट ऑफर करने वाले दूसरे बैंक के पास लोन ट्रांसफर करा सकते हैं।
  • अगर फक्स्ड रेट पर लोन लिया है तो आशंका है कि आप बहुत अधिक ब्याज भर रहे हैं, इसे फ्लोटिंग रेट में बदलने के लिए बैंक से कहें।
  • फ्लोटिंग रेट होम लोन में बिना किसी पेनाल्टी प्री-पेमेंट करने की सुविधा होती है, ऐसा करके आप ईएमआइ कम कर सकते हैं या लोन टेन्योर घटा सकते हैं।
  • अगर होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) से लिंक्ड नहीं है तो इसे तुरंत लिंक कराएं।

दो साल में इतना बढ़ा लोन का बकाया

लोन 2021-22 2023-24 इजाफा
होम लोन 17.26 27.23 57.7 प्रतिशत
क्रेडिट कार्ड 1.55 2.57 66.3 प्रतिशत
एजुकेशन लोन 0.82 1.20 44.3 प्रतिशत
ऑटो लोन 4.02 5.89 46.3 प्रतिशत
गोल्ड लोन 0.74 1.03 37.5 प्रतिशत
पर्सनल लोन 9.05 13.88 53.1 प्रतिशत
(बकाया लोन की राशि लाख करोड़ रुपए में)

किस सेक्टर को कितना कर्ज

सेक्टर कुल बकाया बढ़ोतरी
सर्विस सेक्टर 45.90 46.9 प्रतिशत
एमएसएमई 10.31 29.1 प्रतिशत
बड़ी कंपनियां 26.51 10.3 प्रतिशत
एग्रीकल्चर 20.75 38.6 प्रतिशत
रियल एस्टेट 4.48 50.7 प्रतिशत
(राशि लाख करोड़ रुपए में, पिछले दो साल में बढ़ा लोन का बकाया)

Hindi News/ National News / लोगों पर पर्सनल लोन का 53.36 लाख करोड़ बकाया, होम लोन दो साल में ही बढ़ कर हुआ 10 लाख करोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो