12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

भारतीय सीमा में घुसे पाक नागरिक को वापस लौटाया

- पंजाब से सटी सीमा कर ली थी भूलवश पार

less than 1 minute read
Google source verification
भारतीय सीमा में घुसे पाक नागरिक को वापस लौटाया

भारतीय सीमा में घुसे पाक नागरिक को वापस लौटाया

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब से सटी अन्तरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक पाकिस्तानी नागरिक को दबोच लिया। पूछताछ में उसके भूलवश सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आने की तसल्ली हो जाने के बाद मानवीय रवैया अपनाते हुए उसे पर पाकिस्तानी रेंजर्स को सुपुर्द कर दिया गया। फ्लैग मीटिंग के दौरान बीएसएफ के अधिकारियों ने पाकिस्तान रैंजर्स के अधिकारियों के समक्ष इस घटना को लेकर सख्त विरोध भी दर्ज करवाया।

बीएसएफ के प्रवक्ता के अनुसार एक पाकिस्तानी नागरिक पंजाब से सटी पाकिस्तान सीमा के फाजिल्का जिले के खानपुर गांव के पास अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस गया। जवानों ने उसे दबोच लिया। बाद में सीमा चौकी लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह भूलवश भारती. क्षेत्र में घुस आया है। उसके पास कोई आपत्तिजनक सामग्री भी नहीं मिली। इसके बाद सीसुब अधिकारियों ने पाकिस्तान रेंजर्स को फ्लैग मीटिंग के लिए बुलाया और इस तरह की घटनाओं पर आपत्ति दर्ज करवाई। इसके बाद रात करीब सवा आठ बजे पाकिस्तानी नागरिक को रेंजर्स के सुपुर्द कर दिया गया।