11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खालिस्तानी आतंकियों के निशाने पर RSS नेता, दिल्ली पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआईएस के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
dalla.png

खालिस्तानी आतंकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और आईएसआईएस के साथ मिलकर भारत के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। देश की राष्ट्रीय जांच अभिकरण और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इसका परत दर परत खुलाया किया है। पंजाब ही नहीं खालिस्तानियों की निगाह अब पूरे देश पर है। इस हवा देने का काम पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई कर रही है।

दिल्ली पुलिस ने बताया कि हाल ही में पकड़ा गया जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को आतंकी नौशाद के साथ पकड़ा गया था। यह दोनों ही पाकिस्तान में बैठे अपने हैंडलर सुहैल के कहने पर पंजाब में साधुओं, धार्मिक नेताओं की हत्या करने की तैयारी कर रहे थे। इस काम के लिए उन्हें पैसे और हथियार भी सुहैल ने ही उपलब्ध कराए थे। जग्गा का सीधा संबंध आतंकी अर्शदीप डल्ला से पाया गया।

दिल्ली पुलिस ने एनआईए को बताया
जग्गा का डल्ला से संबंध मिलते ही पुलिस ने तत्काल एनआईए को सूचना दी। अब इस बात के पूख्ता सबूत हैं कि डल्ला के लश्कर आतंकी के साथ संबंध है। वह आईएसआई और लश्कर के इशारे पर पंजाब में आरएसएस नेताओं और साधुओं की हत्याओं करने की तैयारी कर रहा था। नौशाद और जग्गा ने डल्ला की पूरी योजना का खुलाया किया है। नौशाद और जग्गा ने डल्ला और सुहैल के निर्देश पर शाहाबाद डेयरी के पास कई हत्याएं की।


दिल्ली में गला काट बनाया वीडियो

आतंकी नौशाद ने बताया कि उसने जग्गा के साथ मिलकर दिल्ली में किराए का मकान लिया। उसे सुहैल और अर्शदीप से पैसे और हथियार मिले। इसके बाद विश्वसनीय बनने और सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने के लिए राजकुमार नाम के लड़के की हत्या बेवजह ही कर दी। वीडियो सिग्नल एप से पाकिस्तान भेजा।