
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान को बहरामपुर लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। फैसले को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तृणमूल कांग्रेस में अंदरूनी कलह शुरू हो गई है। मुर्शिदाबाद जिले के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर इस मुद्दे पर सबसे ज्यादा मुखर हो गए हैं। उन्होंने पार्टी की अध्यक्ष ममता बनर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
यूसुफ की हार तय करुंगा
पूर्व क्रिकेटर के प्रत्याशी बनाए जाने पर टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर का कहना है कि पार्टी नेतृत्व ने जिला नेतृत्व से बिना बातचीत के ही यूसुफ पठान के नाम का ऐलान कर दिया। जिला नेतृत्व को बहरामपुर से पठान को चुनावी मैदान में उतारने के पार्टी के फैसले के बारे में पहले से बताया जा सकता था। मैं इसे स्वीकार नहीं करता हूं।
चुनाव की तारीखों की घोषणा होने दीजिए और आप मेरी अगली कार्रवाई देखेंगे। मैं उनके खिलाफ वोटिंग सुनिश्चित करूंगा।'' हालांकि, हुमायूं कबीर ने किसी भी प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल में शामिल होने की संभावना से इनकार किया है। कबीर ने कहा, ''यदि जरूरत पड़ी तो मैं अपना खुद का राजनीतिक दल बनाऊंगा।''
पंचायत चुनाव के दौरान भी जताई थी नाराजगी
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब कबीर ने ऐसे मुद्दों पर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाई है। सितंबर 2023 में कबीर ने पार्टी नेतृत्व पर राज्य में पंचायत चुनावों में पैसे देकर उम्मीदवारों को टिकट सुनिश्चित करने में शामिल होने का आरोप लगाया था।
कांग्रेस के गढ़ में उतरे यूसुफ पठान
टीएमसी के लिस्ट में यूसुफ पठान शायद एकमात्र ऐसे उम्मीदवार हैं, जो राजनीति में नए होने के साथ-साथ बंगाल के बाहर के निवासी भी हैं। गुजरात के बड़ौदा में जन्मे और क्रिकेट के मैदान में आक्रामक ऑलराउंडर माने जाने वाले पठान ने लगभग दो दशकों के करियर के बाद फरवरी 2021 में आधिकारिक तौर पर इस खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। उन्हें कांग्रेस के गढ़ बहरामपुर से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
इस सीट पर कांग्रेस के नेता और प्रदेश कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी सांसद हैं। कांग्रेस ने फिलहाल अधीर रंजन चौधरी की उम्मीदवारी का ऐलान नहीं किया है, लेकिन राजनीति के जानकारों का मानना है कि पठान के लिए राह आसान नहीं होगी क्योंकि अधीर रंजन इस क्षेत्र के मूल निवासी भी हैं।
Updated on:
12 Mar 2024 07:07 pm
Published on:
12 Mar 2024 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
