गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की है कि 1 जनवरी 2024 तक अयोध्या का राम मंदिर तैयार हो जाएगा, जिसको लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने निशाना साधते हुए राम-राज का मतलब बताया है।
कर्नाटक कांग्रेस के प्रवक्ता व खरगे के बेटे प्रियांक खड़गे ने राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख की घोषणा करने के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। प्रियांक ने शाह से देश में बढ़ती बेरोजगारी के बीच नौकरी की खाली पदों को भरने के लिए समय सीमा तय करने पर ध्यान देने के लिए कहा। प्रियांक खड़गे ने ट्वीट करते हुए कहा कि "यह जानकर अच्छा लगा कि राम मंदिर अगले साल 1 जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से गुहार है कि न केवल मंदिर के लिए बल्कि सरकारी नौकरी के खाली पदों को भरने के लिए समय-सीमा निर्धारित करना चाहिए। आखिरकार राम-राज का मतलब सभी के लिए शांति और समृद्धि है।"
आप पुजारी नहीं राजनेता हैं: मल्लिकार्जुन खरगे
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख की घोषणा के बाद अमित शाह पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि "आप पुजारी नहीं राजनेता हैं, आपका कर्तव्य देश की रक्षा करना है, किसानों को एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) दिलाना है नाकि मंदिर की घोषणाएं करना है।" इसके साथ ही खरगे ने भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधते हुए कहा था कि "वे सबसे बड़े झूठे हैं। वे दो करोड़ नौकरियों का वादा करके सत्ता में आए थे, लेकिन किसी को नौकरी नहीं मिली। वह 15 लाख रुपए भी देने में विफल रहे हैं।
1 जनवरी 2024 को बनकर तैयार हो जाएगा अयोध्या का राम मंदिर: अमित शाह
पिछले हफ्ते त्रिपुरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि "जब से देश आजाद हुआ तब से कांग्रेसी इसको कार्ट में उलझा रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी आए तो एक दिन सुबह सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया और मोदी जी ने उसी दिन राम मंदिर का भूमि पूजन पूरा कर मंदिर निर्माण शुरू कराया। 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर तैयार मिलेगा।" दरअसल 2024 में ही लोकसभा का चुनाव होना है, इसलिए गृहमंत्री का यह बयान काफी अहम है।
यह भी पढ़ें: Video: 1 जनवरी 2024 तक तैयार हो जाएगा अयोध्या का राम मंदिर: त्रिपुरा में बोले अमित शाह