G20 summit: G20 के शिखर सम्मेलन के सफलतापूर्वक पूरा होने पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है।
देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को G20 की अध्यक्षता सौंप दी। इसके साथ ही दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन के समापन की आधिकारिक घोषणा भी हो गई है। वहीं, अब सरकार को G20 के सफल आयोजन के लिए बॉलीवुड से बधाईयां मिलनी शुरू हो गई है। किंग खान समेत कई अभिनेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है।
सर, आपके नेतृत्व में हम समृद्ध होंगे- शाहरुख खान
G20 के शिखर सम्मेलन के सफलतापूर्वक पूरा होने पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है। उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर प्रधानमंत्री मोदी के पोस्ट को रिट्वीट कर लिखा कि PM मोदी जी को G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए बधाई। हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है। सर, आपके नेतृत्व में हम अलगाव में नहीं बल्कि एकता में समृद्ध होंगे. एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य..."
ब्राजील को अध्यक्षता सौंपने के साथ खत्म हुआ समारोह
देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे G20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को G20 की अध्यक्षता सौंप दी। इसके साथ ही दो दिवसीय G20 शिखर सम्मेलन के समापन की आधिकारिक घोषणा भी हो गई है। रविवार को G20 के नेताओं ने भारत मंडपम के साउथ प्लाजा में एक वृक्षारोपण समारोह में भाग लिया और महात्मा गांधी को राजघाट पर जाकर श्रद्धांजलि दिया।
ये भी पढ़ें: घोसी हारने के बावजूद राजभर और पासवान को मंत्री बनाएगी BJP, गठबंधन को मजबूत करना है मकसद