
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा केरन सेक्टर से बड़ी खबर आ रही है। भारतीय सेना ने केरन सेक्टर में मारे गए आतंकियों से आस्ट्रेलियन राइफल स्ट्रे एयूजी 56-1 बरामद किया है। यह राइफल पाकिस्तानी सेना और उनकी एसएसजी द्वारा इस्तेमाल की जाती है। इससे अब साफ साबित हो जाता है कि आतंकी गतिविधियों में पाकिस्तानी सेना हाथ ही नहीं पैर भी है। पीपुल्स एंटी-फासीस्ट फ्रंट ने इसके साथ ही अपना केंद्र भी कश्मीर से बदल कर जम्मू कर दिया है।
गौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा केरन सेक्टर में भारतीय सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी। भारतीय सेना की 6 राष्ट्रीय राइफल्स, बीएसएफ और पुलिस के एसओजी की गोलीबारी में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LOC) के पास दो आतंकी मारे गए थे। इससे पहले 14 जुलाई को भी तीन आतंकी यहां घुसपैठ करते हुए मारे गए थे।
कर्नल दानवीर सिंह (सेवानिवृत) ने बताया कि यह एक आस्ट्रेलियन बुलपप असॉल्ट राइफल है। इसमें 5.56×45एमएम की गोलियां आती हैं। ये गोलियों नाटो सुरक्षाबलों द्वारा इस्तेमाल की जाती हैं। इससे यह साफ साबित हो रहा है अफगानिस्तान में भागते हुए अमरीकी सैनिकों ने जो छोड़ा था। अब उसका आतंक में इस्तेमाल हो रहा है।
Updated on:
19 Jul 2024 05:52 pm
Published on:
19 Jul 2024 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
