राष्ट्रीय

ED ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में अभिषेक बनर्जी को भेजा समन, 3 अक्टूबर को होंगे पेश

Abhishek Banerjee ED Summons: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और TMC MP अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने समन जारी किया है। अभिषेक को 3 अक्टूबर यानी मंगलवार के दिन ED के सामने पेश होना होगा।

less than 1 minute read

Abhishek Banerjee ED Summons: शिक्षक भर्ती घोटाला (Teachers recruitment scam) मामले में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक को प्रवर्तन निदेशालय ने शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में समन जारी किया है।ED ने इन्हें कोलकाता के CGO कॉम्पलेक्स स्थित ऑफिस में 3 अक्टूबर की सुबह 10:30 बजे हाजिर होने को कहा है। बता दें कि ED ने पिछली बार अभिषेक को 13 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था और करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी।

अभिषेक बनर्जी क्या बोले

ED द्वारा भेजे गए समन के बाद अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X (पूर्व ट्विटर) पर एक ट्विट में कहा, ''इस महीने की शुरुआत में ED ने मुझे दिल्ली में 'INDIA' गठबंधन एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक के दिन बुलाया था। मैं कर्तव्य निभाते हुए उपस्थित हुआ और दिए गए समन का पालन किया। अब आज एक बार फिर उन्होंने मुझे उस दिन पेश होने के लिए एक और समन भेजा है जब पश्चिम बंगाल के सही बकाए के लिए 3 अक्टूबर को दिल्ली में विरोध प्रदर्शन होना है। यह साफ रहस्योद्घाटन स्पष्ट रूप से उन लोगों को उजागर करता है जो वास्तव में चिंतित, परेशान और डरे हुए हैं।''

Published on:
28 Sept 2023 05:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर