
Tomorrow 'Inspire Meet' will be organized in the schools of Punjab, interactive event will held with Education Minister Harjot Singh Bains
पंजाब के सभी स्कूलों में कल यानी 3 सितंबर को 'इंस्पायर मीट' का आयोजन किया जाएगा। पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि यह एक इंटरैक्टिव इवेंट होगा जिसमें अभिभावकों को छात्रों के प्रदर्शन के बारे में बताया जाएगा। हरजोत सिंह बैंस ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों से इंस्पायर मीट में ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
इसके साथ ही मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि वह खुद भी अलग-अलग स्कूलों के 'इंस्पायर मीट' कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वह छात्रों के अभिभावकों से भी मिलेंगे। इस इंस्पायर मीट की घोषणा करते हुए हरजोत सिंह बैंस ने सभी प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों से सरकारी स्कूलों के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए और अधिक रचनात्मक प्रयास करने का आह्वान किया है।
स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों के साथ अपने पिछले स्कूल दौरे के अनुभव को शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के छात्रों में बहुत प्रतिभा होती है। इन छात्रों को सही रास्ता दिखाने की जरूरत है।
स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने एक स्कीनशॉट शेयर करते हुए लिखा 'एक स्टूडेंट की ओर से शिक्षा मंत्री को संदेश।' इसके बाद उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि मेरे छात्रों का यह विश्वास और प्यार मेरे लिए बहुत मायने रखता है। पंजाब के स्कूलों को बदलने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
Published on:
02 Sept 2022 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
