scriptगृह मंत्री अमित शाह के भाषण के वीडियो से छेड़छाड़ के मामले में दो गिरफ्तार, तेलंगाना के CM को पहले ही जारी हो चुका है समन | Two arrested in case of tampering with the video of Home Minister Amit Shah's speech, | Patrika News
राष्ट्रीय

गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के वीडियो से छेड़छाड़ के मामले में दो गिरफ्तार, तेलंगाना के CM को पहले ही जारी हो चुका है समन

Amit Shah: गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में अहमदाबाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्लीApr 30, 2024 / 02:06 pm

Prashant Tiwari

गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में अहमदाबाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था। गौरतलब है कि 25 अप्रैल को तेलंगान के मेडक जिले के सिद्दीपेट में भाजपा की चुनावी रैली में अमित शाह द्वारा दिए गए भाषण के वीडियो को कथित तौर पर छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया था। बता दें कि इसी मामले में सोमवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने समन जारी किया था।
बीजेपी सत्ता में आई तो खत्म कर देगी आरक्षण

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा था कि अगर भाजपा सत्ता में आती है तो वह धर्म के आधार पर मुसलमानों को दिए जानेे वाले आरक्षण को खत्म कर देगी और इसे एससी, एसटी और ओबीसी के बीच वितरित करेगी। लेकिन आरोपियों ने वीडियो के साथ छेड़छाड़ की और यह संदेश देने का प्रयास किया कि अगर भाजपा सत्ता में आती है, तो एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण खत्म कर दिया जाएगा।
तेलंगाना CM को पहले ही जारी हो चुका है समन

इससे पहले असम पुलिस ने भी मामले में सोमवार को एक शख्स को गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी समेत तेलंगाना कांग्रेस के कुछ अन्य नेताओं को भी मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है।

Home / National News / गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के वीडियो से छेड़छाड़ के मामले में दो गिरफ्तार, तेलंगाना के CM को पहले ही जारी हो चुका है समन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो