राष्ट्रीय

सनातन धर्म पर बोलना उदयनिधि को पड़ा भारी: पुलिस में शिकायत दर्ज, चारों ओर से नेताओं ने घेरा

Complaint Against Udhayanidhi Stalin : तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन नेसनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया और कोरोना से की है। उदयनिधि के इस बयान की बीजेपी सहित तमाम नेता जमकर आलोचना कर रहे है। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।

2 min read
Udhayanidhi Stalin Sanatan Remark Row

Udhayanidhi Stalin controversial remarks on Sanatana dharma : तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए बयान को लेकर बवाल मच गया है। उदयनिधि ने एक सभा को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से करते हुए इसको खत्म करने की बात कही है। उदयनिधि के इस बयान की बीजेपी सहित तमाम नेता जमकर आलोचना कर रहे है। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। DMK नेता उदयनिधि ने कहा कि मैं अपनी टिप्पणी के संबंध में किसी भी कानूनी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हूं।


खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दर्ज कराई शिकायत

सुप्रीम कोर्ट के वकील और सामाजिक कार्यकर्ता विनीत जिंदल ने उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। तमिलनाडु के युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सनातन धर्म के खिलाफ उनके उत्तेजक, भड़काऊ और मानहानिकारक बयान के लिए दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी,153ए, 295, और 504 of और आईटी एक्ट की धारा में मामला दर्ज किया है।

लोगों की असलियत सामने आने लगी है : धर्मेंद्र प्रधान

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर दिए विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि तमिलनाडु में कुछ लोगों की असलियत सामने आने लगी है...अभी कुछ दिन पहले हमने काशी-तमिल संगमम का आयोजन किया। तमिलनाडु के हर गांव में भगवान विश्वनाथ का स्मृति है...'सनातन' शाश्वत है, इन राजनीतिक टिप्पणियों के कुछ नहीं होने वाला है।

जानिए राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी ने क्या कहा

उदयनिधि की टिप्पणी पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि सनातन धर्म को किसी भी कीमत पर ख़त्म नहीं किया जा सकता। 'सनातन धर्म' सदियों से अस्तित्व में है और रहेगा। वह (उदयनिधि स्टालिन) 'सनातन धर्म' का वास्तविक अर्थ नहीं समझते हैं, वह जो भी कह रहे हैं वह बिल्कुल गलत है।

यह भी पढ़ें- 'सनातन धर्म मलेरिया-डेंगू की तरह, इसे...', तमिलनाडु CM स्टालिन के बेटे के विवादित बयान पर मचा बवाल

उदयनिधि और कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी ने खोला मोर्चा

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की सनातन धर्म की टिप्पणी पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि स्टालिन INDI गठबंधन के मजबूत स्तंभ हैं और उनके बेटे सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से कर रहे हैं, उसे खत्म करने की बात कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी और INDI गठबंधन को अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए वे लोग इकट्ठे हो कर गठबंधन बना रहे हैं या सनातन धर्म को खत्म करने लिए इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं? ये बयान दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। क्या INDI गठबंधन उनके बयान से सहमत है इसका जवाब INDI गठबंधन को देना चाहिए

कांग्रेस ने झाड़ा पल्ला
तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाली टिप्पणी पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि यह देश सभी धर्मों का सम्मान करने के लिए जाना जाता है। हमारा संविधान धर्मनिरपेक्ष है क्योंकि हमारे देश में विभिन्न धर्मों के लोग रहते हैं ताकि देश एकजुट रहे, लेकिन पिछले 9 वर्षों में, भाजपा ने धर्म का राजनीतिकरण किया है और यही कारण है कि कोई भी सामने आता है और धर्म के बारे में कुछ भी कहता है। जिसने यह कहा वह गलत है लेकिन धर्म का राजनीतिकरण करने के लिए भाजपा के नेता जिम्मेदार हैं।

Published on:
03 Sept 2023 12:32 pm
Also Read
View All

अगली खबर