महाराष्ट्र के सांगली में प्रिंसिपल पिता धोंडीराम भोंसले ने नीट के मॉक टेस्ट में कम नंबर आने से नाराज होकर अपनी 17 साल की बेटी साधना भोंसले को इतना मारा की उसकी जान ही चली गई।
महाराष्ट्र के सांगली में एक पिता ने नीट के मॉक टेस्ट में कम नंबर आने से नाराज होकर अपनी बेटी को इतना मारा की उसकी जान चली गई। बेटी ने 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में 92.60 प्रतिशत अंक अर्जित किए थे और फिलहाल वह 12 वीं कक्षा में पढ़ रही थी। साथ ही वह नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट के एग्जाम की भी तैयारी कर रही थी। लेकिन इस दौरान एक मॉक टेस्ट में उसके नंबर कम आ गए जिस बात से नाराज होकर प्रिंसिपल पिता धोंडीराम भोंसले ने बेटी 17 साल की बेटी साधना भोंसले को पीट पीट कर उसकी हत्या कर दी।
नंबर कम आने पर धोंडीराम ने साधना को डंडे से बार बार पीटा जिसके चलते वह गंभीर रुप से घायल हो गई। मारपीट में साधना के सिर पर गंभीर चोट आई जिसके बाद उसे सांगली के उषाकल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज मिलने से पहले ही शुक्रवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, साधना की मां ने 22 जून को धोंडीराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में मां बताया था कि कम नंबर आने के चलते उसके पति ने बेटी को इतना अधिक मारा की उसकी मौत हो गई। शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। पिता ने भी बेटी को पिटने की बात स्वीकार की है और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।