
Vande Bharat Sleeper News: भारतीय रेलवे वंदे भारत ट्रेनों की अपार सफलता के बाद अब लाखों यात्रियों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। रेलवे बेहद जल्द सभी सुविधाओं से लैस वंदे भारत की स्लीपर कोच वाली ट्रेन चलाने जा रहा है। अगस्त 2024 से इसकी शुरुआत हो भी जाएगी। बेंगलुरु स्थित मैन्युफैक्टरर भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) इस साल के अंत तक दस नई स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों की रैक को डिलिवर करने जा रही है। इस कदम से भारतीय रेलवे को स्लीपर कोच वाली वंदे भारत ट्रेनों की कोई कमी नहीं रहेगी और बेहद कम समय में कई रूट्स पर ट्रेनों की शुरुआत की जा सकेगी।
भारतीय रेलवे से जुड़े सूत्रों की मानें तो वंदे भारत स्लीपर को सुविधाजनक बनाया जा रहा है। इसकी सभी एसी कोच होंगे और आधुनिक फीचर्स से लैस होगी। भारतीय रेलवे इन ट्रेनों को लंबी दूरी के रूट्स के लिए तैयार कर रही है, जिससे लोग आराम से सोते हुए सफर कर सकेंगे। बता दें कि अभी चलने वाली वंदे भारत ट्रेनें चेयर कार हैं, जिसमें बैठकर ही यात्रा की जा सकती है। पिछले साल भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड को 675 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था, जिसमें उसे वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के लिए रैक तैयार करने थे। पहले तो वंदे भारत की स्लीपर वर्जन ट्रेनों को मार्च में ही शुरू किया जाना था, लेकिन कुछ वजहों से थोड़ा विलम्ब हुआ।
लगातार दूसरी बार रेल मंत्री बने अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में साफ किया था कि अगस्त के मध्य तक स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत हो जाएगी। इस ट्रेन की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से कई चीजों की सप्लाई शुरू हो गई है और अब इसे रेलवे सुरक्षा आयोग के निरीक्षण से गुजरना होगा। रेलवे को उम्मीद है कि दो महीने में यह हो जाएगा। हर महीने दो से तीन रैक डिलिवर किए जाएंगे। सबकुछ दिसंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।
बता दें कि वंदे भारत स्लीपर वर्जन ट्रेन के एक रैक में 16 कोच होंगे। इसमें 11 AC 3 टियर, चार सेकंड AC और एक फर्स्ट AC का कोच होगा। इंडियन रेलवे का प्लान है कि 2029 तक देशभर में 250 स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जाए। आने वाले समय में पीएम मोदी द्वारा वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर वर्जन की लगातार लॉन्चिंग देखी जा सकती है।
Published on:
04 Jul 2024 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
