Weather Update Today: भारतीय मौसम विभाग के मुताबकि अगले 24 घंटों में गुजरात, मध्यप्रदेश,सौराष्ट्र नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, उपहिमालयी, पश्चिमबंगाल, सिक्किम, त्रिपुरा, असम और मेघालय के विभिन्न इलाकों भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है।
अगस्त महीने में उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी तबाही के बाद सितंबर में भी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में बीते कई दिनों लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर जलजमाव हो गया है। वहीं घरों और दुकानों में भी पानी घुसने लगा है। भारतीय मौसम विभाग ने 19 सितंबर को भी देश के राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
दिल्ली -NCR में आज होगी बारिश
स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबकि, दिल्ली और उससे सटे इलाकों में बीते पांच दिनों से मध्यम से हल्की बारिश हो रही है। दिल्ली में अबतक 67 एमएम बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। स्काईमेट के 19 सितंबर को हल्की बारिश की बात कही है। वहीं दिल्ली NCR में बारिश का सिलसिला पूरे हफ्ते जारी रहने की संभावना है।
यूपी में 12 की मौत, तेलंगाना में 7 दिनों तक बरसेंगे बादल
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ बिजली गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई। कुशीनगर में पांच, देवरिया में तीन और गाजीपुर जिले में चार लोगों की बिजली गिरने से जान गई। वहीं तेलंगाना के कई जिलों में अगले सात दिनों के दौरान हल्की बारिश या फिर गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। विभाग ने दैनिक रिपोर्ट में बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून तेलंगाना में कमजोर रहा है। पिछले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई।
यह भी पढ़ें: कनाडा ने खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या की साजिश का लगाया आरोप, भारत ने दिया करारा जवाब