राष्ट्रीय

PM Modi ने ये क्या किया पोस्ट, सोशल मीडिया पर लोग ढूंढ रहे इसका जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक सोशल मीडिया पोस्ट का मतलब लोग गुगल से लेकर डिक्शनरी तक में ढूंढ रहें हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा पीएम मोदी ने क्या लिखा है।

less than 1 minute read

PM Modi Post: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दोपहर 1:53 पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। जिसके बाद लोग गुगल से लेकर डिक्शनरी तक में ढूंढने लगे कि आखिर पीएम ने लिखा क्या है। कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया पर यहां तक लिख दिया कि प्रधानमंत्री का एक्स आकाउंट हैक हो गया है, लेकिन सच्चाई इससे उलट है।

दरअसल, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट ना तो हैक हुआ और ना ही कुछ गलती से पोस्ट किया गया। उनके अधिकांश फ़ॉलोअर्स को आश्चर्य हुआ कि उनका ट्वीट किस बारे में था। ऐसा इसलिए था क्योंकि गूगल और अन्य ऑनलाइन अनुवादक टेक्स्ट को उनकी भाषाओं में परिवर्तित नहीं कर सकते थे।

क्या थी पीएम मोदी की पोस्ट

बता दें कि प्रधानमंत्री ने 30 जून को मनाए जाने वाले हूल दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस ट्वीट से कुछ क्षण पहले प्रधानमंत्री ने हिंदी में अपनी शुभकामनाएं भेजी थीं। पीएम ने लिखा कि हूल दिवस हमारे आदिवासी समाज के अप्रतिम साहस, संघर्ष और बलिदान को समर्पित एक महान अवसर है। इस पावन दिवस पर सिद्धो-कान्हू, चांद-भैरव और फूलो-झानो जैसे जनजातीय वीर-वीरांगनाओं को मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। ब्रिटिश साम्राज्य के अत्याचार के खिलाफ उनके स्वाभिमान और पराक्रम की कहानियां देशवासियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी।

मन की बात में भी किया जिक्र

मन की बात के 111वें एपिसोड में मोदी ने आदिवासी समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले 'हुल दिवस' के बारे में बात की। पीएम मोदी ने कहा, "यह दिन वीर सिद्धू और कान्हू के साहस से जुड़ा है, जिन्होंने विदेशी शासकों के अत्याचारों का डटकर विरोध किया।" 1857 में भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम से दो साल पहले 1855 में वीर सिद्धू और कान्हू के नेतृत्व में हजारों संथाली लोगों ने ब्रिटिश शासकों के खिलाफ हथियार उठाए थे।

Published on:
30 Jun 2024 02:55 pm
Also Read
View All

अगली खबर