scriptदिल्ली में होने वाला रायसीना डायलॉग क्या है? पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन | What is Raisina Dialogue 2023 to be held in Delhi? PM Modi will inaugurate | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली में होने वाला रायसीना डायलॉग क्या है? पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

Raisina Dialogue 2023 रायसीना डायलॉग का आज पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन करेंगे। रायसीना डायलॉग है क्या जानें।

Mar 02, 2023 / 04:16 pm

Sanjay Kumar Srivastava

italian_pm_giorgia_melon.jpg

दिल्ली में होने वाला रायसीना डायलॉग की चीफ गेस्ट इटली की प्रधानमंत्री जिर्योजियो मिलोनी हैं

रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue 2023) क्या है। आम आदमी यह नाम सुनकर चौंक जा रहे हैं। आखिरकार Raisina Dialogue क्या बला है। यह सवाल हर आम और खास के दिमाग में है। रायसीना डायलॉग कहां हो रहा है। इसमें कई देशों के लोग क्यों शामिल हो रहे हैं? रायसीना डायलॉग 2023 का आज 2 मार्च को उद्घाटन होगा। पीएम नरेंद्र मोदी रायसीना डायलॉग का उद्घाटन आज शाम 6:30 बजे करेंगे। रायसीना डायलॉग की चीफ गेस्ट इटली की प्रधानमंत्री जिर्योजियो मिलोनी है। रायसीना डायलॉग का समापन 4 मार्च को होगा। रायसीना डायलॉग 2023 की इस बार की थीम ‘उकसावा, अनिश्चितता, संकट और तूफान में जलता दीया’ है। इसमें 100 देश के प्रतिनिधि शामिल होंगे। भारत G-20 समिट की मेजबानी कर रहा है। इस लिहाज से यह बेहद अहम है। भारत में रायसीना डायलॉग 2022 में 90 देशों के 210 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। तो अब आप जानें कि, रायसीना डायलॉग है क्या?
https://twitter.com/ANI/status/1631238203226353664?ref_src=twsrc%5Etfw
साल 2016 में हुई रायसीना डायलॉग की शुरुआत

रायसीना डायलॉग की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक मुद्दों पर मंथन करने और उसका हल निकलने के लिए रायसीना डायलॉग को शुरू किया गया था। रायसीना डायलॉग के आयोजन की जिम्मेदारी विदेश मंत्रालय की ओर से ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन निभाता है। इसमें दुनिया के कई देशों के पॉलिसी मेकर्स, राजनेता और पत्रकार, विदेश, रक्षा और वित्त मंत्री शामिल होते हैं।
रायसीना डायलॉग कैसे पड़ा नाम ?

रायसीना डायलॉग अपने नाम को लेकर हमेशा सुर्खियों में आ जाता है। आखिर रायसीना डायलॉग नाम क्यों पड़ा। मामला सारा यह है कि, जिस तरह से सिंगापुर शांगरी-ला डायलॉग पूरी दुनिया में फेमस है। उसी तर्ज पर रायसीना डायलॉग है। रायसीना डायलॉग की बैठक विदेश मंत्रालय आयोजित करता है। और भारत के विदेश मंत्रालय का हेडक्वार्टर रायसीना पहाड़ी (साउथ ब्लॉक) में स्थित है। इसी वजह से इसका नाम रायसीना डायलॉग रखा गया है।
रायसीना डायलॉग 2022 के बारे में जानें

रायसीना डायलॉग 2022 में 90 देशों के 210 से ज्यादा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। 2022 रायसीना डायलॉग 25 अप्रैल से 27 अप्रैल 2022 हुआ था। जिसका उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया था। पिछले साल इसकी थीम ‘टेरा नोवा: इम्पैसियनड, इंपेशेंट, एंड इम्पेरिल्ड’ थी। और मुख्य अतिथि यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन थीं।

Home / National News / दिल्ली में होने वाला रायसीना डायलॉग क्या है? पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो