28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP में क्यों हारी BJP, 50 हजार लोगों से बात कर तैयार हुई 15 पन्नों की रिपोर्ट

Why did BJP lose in UP: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार क्यों हुई, 15 पन्नों की समीक्षा रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।

2 min read
Google source verification
BJP

Why did BJP lose in UP: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार क्यों हुई, 15 पन्नों की समीक्षा रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। सभी 80 लोकसभा क्षेत्रों के 50 हजार लोगों से बात कर तैयार यह रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भाजपा नेतृत्व को सौंपी है। कहा गया है कि पेपर लीक और नई भर्तियां न होने से युवाओं में असंतोष, नौकरशाही के हावी होने से सांसदों-विधायकों और कार्यकर्ताओं की नाराजगी से बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। भाजपा सांसदों के संविधान बदल देने के विवादित बयानों को विपक्ष की ओर से बड़ा मुद्दा बनाने से पिछले चुनावों में वोट करने वाले गैर यादव ओबीसी और गैर जाटव दलित मतदाता पार्टी से इस बार छिटक गए, जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा।

भाजपा नेतृत्व को प्रदेश अध्यक्ष की ओर से सौंपी रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के सभी 6 क्षेत्रों पश्चिमी यूपी, ब्रज, कानपुर-बुंदेलखंड, अवध, गोरखपुर और काशी क्षेत्र में 2019 की तुलना में पार्टी के मतदान प्रतिशत में 8त्न की कमी आने से सीटों का नुकसान हुआ। मिसाल के तौर पर पश्चिम और काशी क्षेत्र की 28 में से सिर्फ 8 सीटें पार्टी जीत सकी। वहीं ब्रज क्षेत्र में पार्टी को 13 में से 8 तो गोरखपुर में 13 में से केवल 6 सीटों से संतोष करना पड़ा। अवध की 16 में से 7 सीटें और कानपुर-बुंदेलखंड में 10 में से केवल 4 सीटों पर ही कमल खिला।

दलबदलू हारे

उत्तर प्रदेश में दूसरे दलों से आए 22 लोगों को पार्टी ने टिकट दिया, 12 को जनता ने नकार दिया।

हार के 10 बड़े कारण

  1. पेपर लीक की घटनाओं से युवाओं में आक्रोश।
  2. संविदाकर्मियों की भर्ती में सामान्य वर्ग को प्राथमिकता से विपक्ष के संविधान बदलने वाले नैरेटिव को बल मिला।
  3. सांसदों-विधायकों पर हावी नौकरशाही को जनता ने नापसंद किया।
  4. अपनी ही सरकार में सुनवाई नहीं होने से कार्यकर्ताओं में असंतोष।
  5. कुर्मी, मौर्य, शाक्य, लोध, प्रजापति आदि ओबीसी जातियों का मोहभंग।
  6. बसपा का 10 फीसदी वोट सपा-कांग्रेस में शिफ्ट हो गया।
  7. टिकट कटने से कई क्षेत्रों में कोर वोटर राजपूतों का नहीं मिला वोट।
  8. कई चरण होने से आखिरी चरण तक कार्यकर्ताओं का उत्साह कम हुआ।
  9. सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों में पुरानी पेंशन का मुद्दा बना।
  10. अग्निवीर योजना के कारण युवाओं और उनके परिवार में नाराजगी।

कोर वोटर के नाम हटाए

बीएलओ स्तर के कर्मियों की ओर से भाजपा के कोर मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से साजिश के तहत काटे गए। लगभग सभी सीटों पर 30 हजार से 40 हजार पार्टी के कोर वोटर के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए।

यह भी पढ़ें- Liquor home Delivery: अब सिर्फ एक कॉल पर घर डिलीवर होगी बीयर-वाइन-व्हिस्की, जानें कैसे करें ऑर्डर

यह भी पढ़ें- 7th Pay Commission: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बजट से पहले बढ़ाया 27% वेतन

यह भी पढ़ें- UPI Credit Card: यूपीआई यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अकाउंट में पैसे नहीं फिर भी हो जाएगी पेमेंट