7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

7th Pay Commission: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने बजट से पहले बढ़ाया 27% वेतन

7th Pay Commission: बजट से पहले सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। कर्मचारियों के वेतन में 27% से अधिक की बढ़ोतरी की घोषणा की है।

2 min read
Google source verification

7th Pay Commission के भत्तों में इस साल जुलाई से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। Patrika

7th Pay Commission: बजट से पहले सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। कर्मचारियों के वेतन में 27% से अधिक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। जी हां हम बात कर रहे है कर्नाटक सरकार की। यह निर्णय कर्मचारियों के हित में एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद की जा रही है। कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के बाद राज्य कैबिनेट ने सोमवार को इस फैसले पर अपनी मुहर लगाई है। कर्नाटक सरकार का यह निर्णय कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत है और इससे उनके मनोबल में भी वृद्धि होगी। यह कदम राज्य सरकार के कर्मचारियों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्थन को दर्शाता है।

सरकार पर बढ़ेगा 17,440.15 करोड़ रूपए का अतिरिक्त खर्च

बताया जा रहा है कि कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का लाभ एक अगस्त,2024 से मिलेगा। कांग्रेस सरकार पर सालाना 17,440.15 करोड़ रूपए का अतिरिक्त खर्च बढ़ेगा। वेतन बढ़ोतरी का असर राज्य के बजट पर भी पड़ेगा, लेकिन यह कर्मचारियों के हित में लिया गया एक सकारात्मक कदम है। इससे राज्य के आर्थिक विकास और समृद्धि में भी योगदान होगा।

सात लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा

वेतन में वृद्धि से सात लाख सरकारी कर्मचारियों के मनोबल बढ़ेगा। आपको बता दें कि इससे पहले बीते साल मार्च 2023 में बसवराज बोम्मई की सरकार ने कर्मचारियों के वेतन में 17 प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। सरकार ने भविष्य में भी कर्मचारियों के हितों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया है और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए तत्पर है।

यह भी पढ़ें- शहादत पर मिला पैसा परिवार में किसे मिलता है? क्या है सेना का वो नियम, अंशुमान के माता-पिता क्यों चाहते हैं उसमें बदलाव?

यह भी पढ़ें- UPI Credit Card: यूपीआई यूजर्स की बल्ले-बल्ले, अकाउंट में पैसे नहीं फिर भी हो जाएगी पेमेंट

यह भी पढ़ें- ये हैं देश की 10 सबसे महंगी शादियां जिसमें पानी की तरह बहाया गया अरबों-खरबों रुपए