बीजेपी ने अपनी अल्पसंख्यक शाखा से अपने कार्यकर्ताओं को चौपाल आयोजित करने के लिए कहा है। इन चौपाल में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को महिलाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में उजागर किया जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर और भारत-पाकिस्तान के सैन्य कार्रवाई की जानकारी देश के साथ साझा करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के प्रचार अभियान का चेहरा होंगे। हालांकि अब इस दावे पर बीजेपी ने अपना स्पष्टीकरण दिया है। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इसे ‘फेक न्यूज’ बताया है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक खबर की कटिंग सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इसमें दावा किया गया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने आगामी चुनाव प्रचार अभियान में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को चेहरा बनाएगी। जिसके बाद विवाद उत्पन्न हुआ।
वहीं खबर में बताया गया कि बीजेपी ने अपनी अल्पसंख्यक शाखा से अपने कार्यकर्ताओं को चौपाल आयोजित करने के लिए कहा है। इन चौपाल में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को महिलाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में उजागर किया जाएगा।
इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अमित मालवीय ने स्पष्ट किया है कि कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह को पार्टी के प्रचार अभियान का चेहरा बनाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने इसे "फर्जी खबर" करार दिया और कहा कि BJP माइनॉरिटी मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी के बयान को गलत संदर्भ में पेश किया गया। मालवीय ने बताया कि सिद्दीकी ने केवल कर्नल कुरैशी को एक प्रेरणादायक उदाहरण के रूप में उजागर करने की बात कही थी, न कि उन्हें प्रचार अभियान का हिस्सा बनाने की।
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय सशस्त्र बलों की दो विशिष्ट महिला अधिकारी हैं, जिन्होंने "ऑपरेशन सिंदूर" की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह ऑपरेशनपाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट करने के लिए किया गया था, जो 22 अप्रेल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।