10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

महिला सांसद ने कहा दिल्ली पुलिस ने मेरे कपड़े फाड़े, शशि थरूर ने वीडियो शेयर करते हुए की निंदा

Delhi Police: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करके एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तामिलनाडु के करूर से सांसद जोतिमणि ने दिल्ली पुलिस पर कपड़े फाडने के आरोप लगाए हैं। शशि थरूर ने इसके लिए दिल्ली पुलिस की निंदा की है।  

2 min read
Google source verification
woman-mp-said-delhi-police-tore-my-clothes-shashi-tharoor-condemned.jpg

Woman MP said Delhi Police tore my clothes, Shashi Tharoor condemned while sharing the video

Delhi Police: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ कठित रूप से मारपीट को लेकर कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करके एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें तामिलनाडु के करूर से सांसद जोतिमणि ने दिल्ली पुलिस पर बेरहमी से मारपीट और कपड़े फाड़ने के आरोप लगाए हैं। सांसद जोतिमणि ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने हम पर बेरहमी से हमला किया, उन्होंने मेरे कपड़े फाड़ दिए और जूते उतार दिए।

इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस हमें बस में भरकर अपराधियों की तरह ले गई। इस दौरान हमारे साथ 7-8 महिलाएं थी। हम उनसे बार-बार पानी पीने के लिए मांग रहे थे, लेकिन मना कर दिया। इसके बाद हमने बाहर पानी खरीदने की कोशिश की तो दिल्ली पुलिस ने पानी बेचने वालों को पानी देने से मना कर दिया। करूर सांसद जोतिमणि वीडियो में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इस मामले को देखने का आग्रह किया है।


भारतीय मानक का उल्लंघन

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व तिरुवनंतपुरम सांसद शशि थरूर ने ट्वीट करके वीडियो शेयर करते हुए कहा कि यह किसी भी लोकतंत्र में अपमानजनक है। एक महिला प्रदर्शनकारी के साथ इस तरह व्यवहार करना शालीनता के हर भारतीय मानक का उल्लंघन है,लेकिन लोकसभा सांसद के साथ ऐसा करना एक नया निम्न स्तर है। मैं इस तरह के आचरण की निंदा करता हूं। इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को टैग करते हुए जवाबदेही की मांग की है।


प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा की जा रही पूछताछ का विरोध

दरअसल नेशनल हेराल्ड से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ राहुल गांधी बुधवार को लगातार तीसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रही थी, जिसका कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता विरोध कर रहे थे। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को हिरासत में लिया, जिसके कई वीडियों कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं ने शेयर किए।


सब याद रखा जाएगा

कांग्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर आकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। वीडियो में लिखा गया है सब याद रखा जाएगा, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन से जुड़ी कई फोटो शेयर की गई हैं। इसके साथ ही लिखा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाले लोग सत्याग्रह कर रही बेटियों के साथ कैसा सलूक करवा रहे हैं, ये देश देख रहा है।