नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नीमच के राजा श्री किलेश्वर महादेव की शाही सवारी शाही अंदाज के साथ सावन के सोमवार को निकाली गई। समाज सेवी अशोक अरूल अरोरा गंगानगर व श्री किलेश्वर महादेव मंदिर समिति नीमच के तत्वाधान में सावन सोमवार के मौके पर महाकांल उज्जैन की तर्ज पर नीमच में पहली बार भव्य रूप में शाही सवारी शाम अग्रसेन वाटिका से प्रारम्भ हुई, जिसका देर रात तक शहर में भ्रमण के बाद श्री किलेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर विश्राम हुआ।
शाही सवारी में दिव्य रथ् पर श्री किलेश्वर महादेव सवार रहें, जो भक्तों को आशीर्वाद देते हुए निकले, शाही सवारी में एक से बढकर झांकिया शामिल रही, वहीं दूसरी और दिलेर मेहंदी टीम के प्रसिद्ध कलाकार सरदार बादशाह भजनों की प्रस्तुतियां देते हुए शाही सवारी के साथ शामिल थे।शाही सवारी शाम चार बजे श्री अग्रसेन वाटिका से शुरू हुई जो जाजू बिल्डिंग, घंटाघर, फव्वारा चौक, कमल चौक, फोर जीरो, विजय टॉकिज से सीआरपीएफ रोड होते हुए पुन: श्री किलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुची,जहां पर शाही सवारी का समापन किया गया। शाही सवारी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल साथ—साथ रहा। वहीं सुरक्षा गार्ड की भी तैनाती की गई थी तय रूट पर विभिन्न समाजसेवी संगठनों व समाजसेवियों द्वारा शाही सवारी का जगह—जगह भव्य स्वागत किया गया। शाही सवारी में दिल्ली के प्रसिद्ध कलाकार सरदार बादशाह ने भोलेनाथ के भजनों और गानों की प्रस्तुतियां दी।उनके साथ डीजे, म्यूजिक टीम भी शामिल रही। शाही सवारी में राधाकृष्ण की झांकी, ढोल पार्टी, ब्रहृमा एवं विष्णुजी की झांकी, श्रीनाथजी व श्याम बाबा की झांकी, आदिवासी भगोरिया नृत्य, नंदी, अघोरीशंकर, बाहुबली, राजस्थानी ट्रेडिशन ग्रुप, भस्म आरती, बेक पाइपर भटिण्डा बैंड, शाही रथ, पायलो सहित भव्य आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहे।