14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सृष्टि अग्रवाल का मेडिकल कॉलेज में चयन

नीमच/रतलाम। सृष्टि अग्रवाल का मेडिकल कॉलेज उज्जैन में चयन हुआ है। घोषित मेरिट लिस्ट के आधार पर सृष्टि अग्रवाल का मध्यप्रदेश राज्य में 745 रैंक के साथ उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में चयन हुआ है। पूर्व में भी इसी वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के नतीजे में सृष्टि अग्रवाल […]

less than 1 minute read
Google source verification

image

editorial neemach

Jul 29, 2017

NM3002.jpg

NM3002.jpg



नीमच/रतलाम।
सृष्टि अग्रवाल का मेडिकल कॉलेज उज्जैन में चयन हुआ है। घोषित मेरिट लिस्ट के आधार पर सृष्टि अग्रवाल का मध्यप्रदेश राज्य में 745 रैंक के साथ उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में चयन हुआ है।


पूर्व में भी इसी वर्ष केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के नतीजे में सृष्टि अग्रवाल ने सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त कर 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ बायोलॉजी साइंस में पास की। इससे पूर्व भी सृष्टि अग्रवाल ने 10वीं में 10 सीजीपीए के साथ परीक्षा पास की थी। सृष्टि अग्रवाल 'आपÓ के जिला संयोजक नवीनकुमार अग्रवाल एवं प्रीति अग्रवाल आलोरीवाले परिवार की बेटी हैं। इस सफलता पर परिवारजनों एवं सभी स्नेहीजनो ने सृष्टि अग्रवाल को बधाईयां देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सृष्टि अग्रवाल ने परिवार में पूर्व से चले आ रहे इंजीनिरिंग क्षेत्र को छोड़कर सेवा का मार्ग चुनते हुए मेडिकल का कार्यक्षेत्र चुना। यह सर्वविदित है की आलोरी परिवार में 6 परिवारजन इंजिनीरिंग क्षेत्र से हैं।