20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस पंचायत में हुआ ऐसा हंगामा कि देखने वाले भी रह गए दंग

जायसवाल कॉलोनीवासियों ने किया पंचायत कार्यालय का घेराव व चक्काजामजनपद सदस्य प्रतिनिधि की समझाईश पर शांत हुआ मामलाकई वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं जायसवाल कॉलोनीवासी

2 min read
Google source verification

नीमच

image

Mukesh Sharaiya

Sep 19, 2023

इस पंचायत में हुआ ऐसा हंगामा कि देखने वाले भी रह गए दंग

ग्राम पंचायत धनेरियाकला कार्यालय के समाने चक्काजाम करते कॉलोनीवासी।

नीमच. वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित जायसवाल कॉलोनीवासियों का धैर्य सोमवार को जवाब दे गया। ग्राम पंचायत धनेरियाकला सरपंच और सचिव की उदासीनता से परेशान कॉलोनिवासियों ने सोमवार को पंचायत कार्यालय का घेराव किया। समस्या का निराकरण नहीं होने पर कार्यालय के सामने चक्काजाम कर दिया।

जल्द समस्या हल नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन
जिला मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत धनेरियाकला पंचायत का घेराव करने बड़ी संख्या में जायसवाल कॉलोनीवासी पहुंचे। उनकी मांग थी कि वर्षों से कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं ही नहीं हैं। उनका कहना था कि जायसवाल कॉलोनी में नालियां ऐसी बनाई गई है जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही अन्य कई समस्याएं हैं जिनके संबंध में 4-5 महीने पहले सरंपच और सचिव को अवगत कराया था। उन्होंने समस्या हल करने का आश्वासन दिया था। इसके बाद भी जब समस्या हल नहीं हुई तो फोन लगाकर फिर से समस्या निदान कर निवेदन किया था। तब भी किसी ने इ से गंभीरता से नहीं लिया। कॉलोनी में नालियां जाम हो गई हैं। गंदा पानी सडक़ों पर फैलने लगा। दुर्गंध की वजह से वहां रहना मुश्किल हो गया। इस बारे में फिर से सचिव को बताया तो उनका कहना था कि यह कॉलोनी धनेरियाकला पंचायत में नहीं आती है। हमारे पास इस संबंध में कोई पत्र नहीं है। इसी बात लेकर सोमवार को कॉलोनी के रहवासियों ने ग्राम पंचायत धनेरियाकला पंचायत का घेराव किया। मार्ग भी जाम कर दिया। हंगामे की जानकारी मिलने पर जनपद सदस्य कांता अहीर के प्रतिनिधि के रूप में हरीश अहीर पंचायत कार्यालय पहुंचे। कॉलोनीवासियों से चर्चा की। उन्हें आश्वास किया कि जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा। इस पर कॉलोनीवासियों ने कहा कि यदि 4-5 दिन में समस्या हल नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। विधायक और कलेक्टर को भी शिकायत करेंगे। इस अवसर पर पूर्व सरपंच कृष्ण मुकेश अहीर, सरपंच राजेश राठौर व इंजीनियर गहलोत ने मामला शांत कराया। जल्द समस्या हल का आश्वासन मिलने के बाद कॉलोनीवासियों ने चक्काजाम और पंचायत कार्यालय का घेराव समाप्त किया।

समस्या का जल्द करेंगे निराकरण
जायसवाल कॉलोनीवासी नाली व पानी की समस्या को लेकर कई वर्षों से परेशान हैं। बारिश के कारण नालियों में कीचड़ भर गया है। कुछ क्षेत्र में नालियां नहीं है। पानी समय पर नहीं मिल रहा है। कॉलोनीवासियों को संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं मिल पाने की वजह से उन्होंने धनेरियाकला पंचायत का घेराव कर रोड जाम कर दिया था। रास्ते पर बैठ गए थे। मैंने मौके पर पहुंचकर उनकी समस्या सुनी। कॉलोनीवासियों को समझाया। इसके बाद मामला शांत हुआ। जल्द की समस्या का निराकरण करेंगे।
- हरीश अहीर, जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि