
?????????? ?????? ?? ????????
ग्वालियर। शीतला रोड पर धर्मेन्द्र कुशवाह को एनकाउंटर में मारने के दावे में पुलिस उलझती जा रही है। अब धर्मेन्द्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भी पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
पिता मोहन सिंह कुशवाह को पुलिस ने पीएम रिपोर्ट और एफआईआर की कॉपी दी है, जिसमे धर्मेन्द्र की मौत का कारण सदमा और हेमरेज बताया है,
जिसकी वजह उसके सिर सहित शरीर पर चोटें हैं जो मौथरे हथियार (हार्ड एंड ब्लंट ओबेजक्ट) से आई हैं। यह चोटें शव परीक्षण से एक दो दिन पुरानी हैं। हालांकि उसके शरीर पर गोली के जख्म भी हैं, लेकिन उनसे खून बेहद कम निकला है।
मुठभेड़ में लाठी की चोट कैसे:
पिता मोहन सिंह और कुशवाह समाज का कहना है धर्मेन्द्र को पीट कर मारा गया है, मुठभेड़ में मोथरे हथियार (लाठी,डंडे) से चोटें कैसे आ गईं। जाहिर है धर्मेन्द्र को पकड़ कर पीटा गया है उसमें मौत हुई है।
वह लगातार आरोप लगा रहे हैं धर्मेन्द्र को 2अगस्त की
रात हजीरा इलाके से पकड़ा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने भी चोटें एक से दो पुरानी बताई हैं।
यहां चोंटें:
डॉक्टरों ने धर्मेन्द्र के बांए हाथ की कोहनी, अंगूठे के जोड़, सीधे पैरे के घुटने, पिडंली, कूल्हे सहित शरीर में कई जगहों पर चोट होना बताया है।
क्यों नहीं लिखी एफआईआर
कुशवाह समाज के लोगों का कहना है एनकाउंटर देखकर पुलिस अधिकारी हकीकत भांप गए थे। इसलिए कंपू पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की। जबकि रक्कस पहाडी पर २१ अक्टूर 14 को मुकेश राठौर के मामले में बहोड़ापुर थाने में
एफआईआर दर्ज हुई। कुछ दिन पहले सीरियल किलर मोहन गुप्ता के शार्ट एनकाउंटर
केस में इंदरगंज थाने ने मोहन के खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया था।
Published on:
24 Aug 2015 08:05 am
बड़ी खबरें
View AllNew Category
ट्रेंडिंग
