
president budget speech
नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के अभिभाषण के साथ संसद के बजट सत्र की शुरूआत हुई। राष्ट्रपति ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास के उदेश्य से काम कर रही हैं। राष्ट्रपति परंपरा के अनुसार बग्घी से संसद भवन पहुंचे।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि संसद चर्चा के लिए है हंगामे के लिए नहीं।
क्या-क्या कहा राष्ट्रपति ने
-सरकार सबका साथ और सबका विकास के उदेश्य से काम कर रही है।
-पीएम खनिज कल्याण योजना के तहत खनिज वाले इलाके में हो रहा विकास का काम।
-स्मार्ट सिटी के लिए 20 शहरों का चुनाव हो चुका है और तेजी से काम जारी है।
-2018 तक हर घर में पहुंचेगी बिजली।
-2022 तक सबकों मिलेगा घर।
-जापान की मदद से मुंबई अहमदाबाद के बीच शुरू हो रही हाई स्पीड ट्रेन पर काम शुरू।
-नमामी गंगे के तहत गंगा के किनारे के 118 शहरों में सफाई अभियान का जारी।
-रेलवे में स्टेशन से लेकर ट्रेन तक की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, नए कोच भी लगाए जा रहे हैं।
-स्पेशल ग्रीन हाईवे पॉलिसी योजना की शुरूआत हो चुकी है, इस योजना को पर्यावरण को ध्यान में रख कर बनाया गया है।
-सौर ऊर्जा पर जोरों से काम हो रहा है यह वैकल्पिक ऊर्जा का प्रमुख स्त्रोत है।
-इस सरकार में पूरी पारदर्शिता से कोयला खदानों का आवंटन किया जा रहा है।
-चार धामों को सड़क से जोड़ने के लिए 12000 करोड़ का हो रहा खर्च। इन इलाकों में यह विकास के लिए एक अहम योजना है।
-गांवों में सड़को का तेजी से बनाया जा रहा है, देश में 7200 किमी सड़के बनी।
-1 लाख 55 हजार पोस्ट ऑफिस को ऑनलाइन किया जा चुका है।
-मंहगाई और सरकार का राजकोषिय घाटा कम हुआ।
-24 घंटे किसानों को खेती की जानकारी देने के लिए किसान चैनल शुरू किया गया जिस पर 24 घंटे कृषि संबंधी जानकारियां दी जाती है, इससे देश के किसानों को लाभ मिल रहा है।
-देश में मोबाइल का उत्पादन दोगुना हुआ।
-सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए ग्रुप सी और डी में इंटरव्यू खत्म कर दी है।
-देश में 62 लाख लोगों ने एलपीजी छोड़ी।
-युवाओं को रोजगार देना सरकार का सबसे बड़ा लक्षय है।
-पठानकोट हमले को मुस्तैदी से नाकाम किया गया, हमारे जवानों ने आतंकियों को मूंहतोड़ जवाब दिया।
-हम देश में ही हथियार बनाने की योजना पर तेजी से काम कर रहे हैं।
-नवंबर में गोल्ड बॉन्ड की शुरूआत सरकार द्वारा एक अच्छा कदम।
-महिलाओं के सुरक्षा को लेकर हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।
-गरीब से गरीब तक विकास पहुंचाने का लक्ष्य।
-सरकार ने वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा किया।
-मेक इन इंडिया अभियान से 39 प्रतिशत विदेेशी निवेश बढ़ा।
-सरकार दुनिया को परिवार की तरह देखती है, बसुधैव कुटुम्बकम को सरकार मानती है।
-बीमा और पेंशन योजना से लोगों को लाभ मिलेगा।
-किसानों के लिए कम ब्याज दर पर सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की।
-मदरसों में 20 हजार बच्चों को स्कील की ट्रेनिंग दी जा रही है।
-पानी बचाने के लिए जल क्रांति योजना शुरू की।
-बिजली बचाने के लिए 6 करोड़ एलईडी बांटे गए।
-गरीबों की उन्नती, किसानों की समृद्धी और युवाओं को रोजगार सरकार का लक्ष्य।
-सबका साथ, सबका विकास मतलब पिछड़े वर्ग का विकास।
-संसद चर्चा के लिए है हंगामें के लिए नहीं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बजट पर पूरे विश्व की निगाह है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की आलोचना हो लेकिन काम भी होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि विपक्ष हमारे साथ मिलकर देश के लिए सार्थक पहल करेगा और चर्चा के दौरान सरकार का सहयोग करेगा।
Published on:
23 Feb 2016 03:27 pm
बड़ी खबरें
View AllNew Category
ट्रेंडिंग
