13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर होगी नई पहल, अन्ना हजारा आएंगे 

सामाजिक एकता समारोह में हिस्सा लेने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे 27 मार्च को आगरा आएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Bhanu Pratap Singh

Mar 06, 2016

anna hazare

anna hazare

आगरा. सामाजिक एकता समारोह में हिस्सा लेने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे 27 मार्च को आगरा आएंगे। यह आयोजन सामाजिक, व्यावसायिक, चिकित्सीय एवं शैक्षिक संस्थाओं के समन्वय से होलिकोत्सव के अवसर पर किया जाएगा। समारोह में ग्राम स्वराज्य, स्वच्छ लोकतांत्रिक व्यवस्था, सुदृढ़ आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण पर चर्चा होगी।

ये भी आ रहे समारोह में
आयोजन में समाज सुधार एवं मानव एकता पर देशवासियों को संदेश देने के लिए मुख्य अतिथि अन्ना हजारे के साथ शहीद भगत सिंह के भाई के नाती यदुनाथ सिंह, सुभाष चंद बोस के नाती अभिजीत बोस व केपीएस गिल भी आ रहे हैं। यह आयोजन 27 मार्च को 11.30 बजे से श्रीराम वाटिका, नेहरू एनक्लेव के पास शमसाबाद रोड पर होगा।

समाजसेवी संस्थाएं हुई एक
इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद, माथुर वैश्य सभा, क्षत्रिय सभा, श्री वाश्र्णेय सभा, बघेल महासभा, अखिल भारतीय लोधी महासभा, अन्नकूट महोत्सव समिति, जाट सिख एसोसिएशन, जाट महासभा, गुर्जर महासभा, अखिल भारतीय सर्वधर्म साबरी एकता संगठन, त्यागी महासभा, यादव महासभा, मुस्लिम एक्शन कमेटी ऑफ इंडिया, महौर जिला महापंचायत, खंडेलवाल क्लब आदि संस्थाएं एक साथ हो गई हैं।

शुरू हुई तैयारियां
यादव महासभा के शहर अध्यक्ष अश्वनी यादव ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो चुकी हैं। इस अवसर पर मोहर सिंह, उत्तम सिंह चाहर, रामवीर सिंह यादव, हाजी जीमल उद्दीन कुरैशी, मुकेश यादव, अनदान कुरैशी, रविप्रकाश अग्रवाल, पीर अलहाज रमजान अली शाह, राजेन्द्र सिंह, गजेन्द्र सिंह परमार, जेपी धनगर, राम प्रकाश राना, राजेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह चाहर आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image