14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइफ स्टाइल में चेंज लाएं तो बने बात… जरूर पढ़ें हो सकती है आप के काम की खबर

एक लाख व्यक्ति में 10 हजार प्रोस्टेट कैंसर से पीडि़त मरीज हैं, जिनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

rishi jaiswal

Apr 18, 2016

seminar

doctor

ग्वालियर. पचास वर्ष की उम्र पार करते ही पुरुषों में प्रोस्टेट की प्रॉब्लम शुरू हो जाती है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि समय-समय पर चेकअप कराते रहें। साथ ही अपनी लाइफस्टाइल में कुछ चेंजेज लाएं। यह बात एक्सपर्ट के रूप में उपस्थित अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली के सीनियर यूरोलॉजिस्ट डॉ. एनके मोहंती ने सीएमई की दौरान कही। यह आयोजन विकास नगर स्थित आरजेएन अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल में शनिवार को आयोजित किया गया था। इस अवसर पर पेट रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय सिंह उपस्थित रहे।

डॉ. मोहंती ने बताया कि एक लाख व्यक्ति में 10 हजार प्रोस्टेट कैंसर से पीडि़त मरीज हैं, जिनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यदि समय पर इसका इलाज कर लिया जाए तो प्रोस्टेट कैंसर से बचा जा सकता है। सीएमई में उपस्थित डॉक्टर्स ने अपनी क्वेरीज पूरी कीं। रतन ज्योति नेत्रालय के डायरेक्टर डॉ. पुरेन्द्र भसीन ने बताया कि अपोलो हॉस्पिटल में हर शनिवार और गुरुवार डॉक्टर्स की टीम उपस्थित रहेगी।

इस अवसर पर डॉ. वेद प्रकाश मिड्ढा, डॉ. अमित दीवान, डॉ. नवनीत अग्रवाल, डॉ. विजय सिंघल, डॉ. पुनीत रस्तोगी, डॉ. राकेश कंचन सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अपोलो हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अनुराग शर्मा ने किया एवं आभार रतन ज्योति नेत्रालय के डायरेक्टर डॉ. पुरेन्द्र भसीन ने व्यक्त किया।