चेन्नई। भारत के शीर्ष पुरुष टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस अपने जोड़ीदार स्पेन के मार्सेल ग्रेनोलर्स के बीमार हो जाने की वजह से चेन्नई ओपन से हट गए हैं। दूसरी वरीय पेस और मार्सेल की जोड़ी ने पुरुष युगल के पहले राउंड में टारो डेनियल और जॉन मिलमैन को शिकस्त दी थी और गुरुवार को उन्हें क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के ऑस्टिन क्राइजेक और फ्रांस के बेनोइट पेयरे से भिडऩा था लेकिन अपने जोड़ीदार मार्सेल के बीमार पड़ जाने की वजह से पेस अब इस टूर्नामेंट में आगे नहीं खेल सकेंगे।
पेस ने टूर्नामेंट से हटने पर अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा, मैं अपने घरेलू दर्शकों के सामने नहीं खेल पाने से बेहद निराश हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि मार्सेल वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले ठीक हो जाएंगे।