
seoni
सिवनी. बुधवार को हायर सेकण्डरी (बारहवीं) की परीक्षा में इतिहास, फिजिक्स, व्यवसाय अध्ययन, एलीमेंट ऑफ साइंस एण्ड मैथेमेटिक्स, ड्राइंग एण्ड पेंटिंग विषय की परीक्षा का आयोजन हुआ।
इस परीक्षा में कुल 8327 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं फिजिक्स में एक नकल प्रकरण बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी एन. पटले ने जानकारी देते बताया कि बुधवार को 71 केन्द्रों में कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या 8596 थी, जिसमें 8327 उपस्थित हुए शेष 269 की अनुपस्थिति रही। हायर सेकण्डरी परीक्षा में बुधवार को फिजिक्स विषय में एक नकलची पकड़ा गया है। परीक्षा केन्द्र क्रमांक 771108 शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल झिंझरई में पर्यवेक्षक द्वारा देखा गया कि एक परीक्षार्थी फिजिक्स में पर्ची रखकर नकल कर रहा है, जिससे पर्ची जब्त की गई, इसकी जानकारी केन्द्र अध्यक्ष को दी गई, तब नकल प्रकरण बनाया गया। नकल पकड़ाने पर परीक्षार्थी मिन्नतें करने लगा, रोने लगा था।
हाईस्कूल का पेपर कल
हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के अंतर्गत 18 मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा का आयोजन केन्द्रों में किया जाएगा।
Published on:
17 Mar 2016 01:05 am
बड़ी खबरें
View AllNew Category
ट्रेंडिंग
