आईटीआई मैदान पर चल रहे टेनिस बॉल क्रिकेट के फाइनल में रविवार को एमपी फोर्स ने 35 रन से जीत कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। स्व.तेजस भट्ट की स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को एमपी फोर्स और रतलाम इंडियन के बीच खेला गया। जिसमें एमपी फोर्स ने 12 ओव्हर में 120 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए रतलाम इंडियन 90 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
स्पर्धा संयोजक बलवंतसिंह ने बताया कि ने विजेता टीम को 44444 रुपए और शील्ड एवं उप विजेता को 22222 रुपए व शील्ड भेंट कर अतिथि राजेश कटारिया, श्रद्धा भट्ट ने पुरस्कृत किया।
प्रदीप राव मैन ऑफ द सीरिज
फायनल के मैन ऑफ द मैच और टूर्नामेंट की मैन ऑफ द सिरिज प्रदीप राव रहे। बेस्ट बल्लेबाज आरिफ, गेंदबाज मुकेश किरमानी, फील्डर दिलीप विजवा, विकेट कीपर कालू कंट्रोल। अनुशासित टीम के रूप में एक्सपर्स क्लब पुरस्कृत किया गया।