20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपनी रूचि के कार्यो को ही बना रहे अपना भविष&#2

अपनी रूचि के कार्यो को ही बना रहे अपना भविष्य0 डांस, आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट, सॉफ्ट टॉयज, फैशन डिजाइनिंग जैसे फिल्ड भा रहे युवाओं को0 अपनी पसंद को दे रहे महत्वबिलासपुर.डॉक्टर,

2 min read
Google source verification

image

Super Admin

Feb 25, 2015

अपनी रूचि के कार्यो को ही बना रहे अपना भविष्य0 डांस, आर्ट एण्ड क्रॉफ्ट, सॉफ्ट टॉयज, फैशन डिजाइनिंग जैसे फिल्ड भा रहे युवाओं को0 अपनी पसंद को दे रहे महत्वबिलासपुर.डॉक्टर, इंजीनियर, ऑर्किटेक्ट जैसे व्यवसाय के पीछे भागने वालों की संख्या कम हो गई है और अब लोग अपनी पसंद के कार्यो को ही अपना व्यवसाय बनाकर अपना बेहतर भविष्य बना रहे हैं। शहर के ऎसे कई युवा हंै जो आज अपनी पसंद को अपना भविष्य बनाकर अपने सपने को साकार कर रहे हैं। अपने मुकाम पर पहुंचने के लिए मेहनत कर अपनी पहचान बना रहे हैं। समय बदल गया है अब लोग काम के साथ अपने रूचि को ज्यादा अहमियत देने लगे हैं। एक ही क्षेत्र के बजाए अब अलग-अलग क्षेत्रों में अपना भविष्य बनाकर दूसरों के लिए उदाहरण बन रहे हैं। सालों मेहनत कर एक ही क्षेत्र में नाम कमाते हुए लोगों को अपनी पसंद को महत्व देने का संदेश दे रहे हैं। अब वो जमाना गया जहां सिर्फ डॉक्टर, इंजीनियर ही नाम कमाते थे अब तो हर कलाकार की कद्र की जाती है और रोजगार के लिए सभी क्षेत्र को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अपनी मेहनत से अपनी अलग पहचान बनाकर अपने मुकाम को हासिल किया है।0 इन क्षेत्रों को चुन रहे लोगडांस, फाइन आर्ट, फैशन डिजाइनिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, होटल मैनेजमेंट, कुकिंग, इवेंट मैनेजमेंट जैसे कई क्षेत्रों में युवाओं का रूझान बढ़ा है।0 डांस के शौक ने ही दी पहचानबचपन से ही डांस का शौक रखने वाले प्रमोद जायसवाल आज डांस मास्टर बन चुके हैं और लगातार 15 साल से इस क्षेत्र में कार्य करते हुए अपनी पहचान बना ली है। प्रमोद ने बताया कि डांस क्लास की शुरूआत छोटे पैमाने पर की थी। पढ़ाई लिखाई में अच्छा होने के बाद भी मैंने अपनी पसंद को महत्व दिया और पूरी मेहतन करते हुए कार्य किया है। वेस्टर्न डांस के लिए लोग मुझे जानते हैं। किसी भी फील्ड में डांस हो या कोई और फील्ड मेहनत पूरी करनी पड़ती है और पूरी लगन से करने वालों को सफलता अवश्य मिलती है। अपने काम की खुद ही इज्ात करते हुए अपना सौ प्रतिशत देना चाहिए। 0 फाइन आर्ट के प्रति है लगावफाइन आर्ट के क्षेत्र में कार्य करने वाले सतीश यादव ने बताया कि स्कूली शिक्षा शुरू करने से पूर्व ही स्लेट में तरह-तरह की आकृति बनाया करता था। ड्राइंग के प्रति कब लगाव बढ़ता गया पता ही नहीं चला और आज मैंने फाइन आर्ट में डिप्लोमा लेकर इसे व्यवसाय की तरह शुरू कर दिया है। स्कूल में आर्ट एण्ड क्राफ्ट टीचर के तौर पर कार्य करता हूं। साथ ही बच्चों को पेंटिंग व ड्राइंग सिखाता हूं। खास लगाव के कारण मैंने इसे अपना कॅरियर चुन लिया और अब इस क्षेत्र में ही कार्य करते हुए दूसरों को भी अपनी पसंद को चुनने की सलाह देता हूं। पसंद का कार्य होने से मुझे अपने काम में संतुष्टी मिलती है।