
वन विभाग ने बेची 70 लाख की वन लकड़ीबिलासपुर. वन विभाग ने सोमवार नीलामी प्रक्रिया में 70 लाख की वन लकड़ी की बिक्री की। वन विभाग वन समितियों द्वारा तैयार की लकड़ी की नीलामी करता है जिससे होने वाली आय को वन क्षेत्रों के लिए खर्च किया जाता है। सोमवार को वन विभाग ने निलामी की प्रक्रिाय आयोजित की थी। कोटा में आयोजित इस नीलामी में क्षेत्र को कई सॉ मिल मालिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। वन विभाग ने निलामी के लिए सागौन, शॉल, शीशम की लकडियों की नीलामी की गई।
Published on:
25 Feb 2015 05:03 am
बड़ी खबरें
View AllNew Category
ट्रेंडिंग
