
0 दीवार फांदते वक्त तार पकड़ा, करंट से मौतइंदौर. दीवार फांदने के लिए एक व्यक्ति ने खंबे से लटक रहे बिजली के तार को पकड़ लिया, जिससे करंट से उसकी मौत हो गई। आजाद नगर पुलिस के अनुसार, मूसाखेड़ी निवासी मोहन (40) पिता रतनसिंह की लाश सोमवार सुबह तीन इमली चौराहे के पास सर्विस रोड पर मिली। वह सब्जी बेचता था। परिवार में पत्नी, सात बेटियां और 8 साल का बेटा है। रात को वह एमवाय अस्पताल में भर्ती गर्भवती बेटी को खून देने गया था। सुबह अस्पताल से घर के लिए निकला। रिश्तेदार कमल परमार ने बताया, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है, मोहन शौच के लिए खाली प्लॉट में गया था। वहां से दीवार फांदते वक्त उसने 10 फीट ऊंचे खंबे से लटक रहे तार को सहारे के लिए पकड़ लिया। करंट के कारण वह उससे चिपक गया, लोगों ने लकड़ी से उसे अलग किया। जांच अधिकारी एएस राजपूत ने बताया, लोगों के बयान लेकर मामले की जांच की जा रही है। यदि बिजली कंपनी की लापरवाही मिली तो दो
Published on:
25 Feb 2015 05:03 am
बड़ी खबरें
View AllNew Category
ट्रेंडिंग
