
मां बम्लेश्वर से मांगी खुशहालीफोटो में 24 तारीख इमेज 1-3 के नाम सेरायपुर. पूज्य सिविल लाइंस सिधी पंचायत की ओर से एक जत्था डोंगरगढ़ तीर्थ पर रवाना हुआ। इसमें शामिल 5-6 सदस्यों ने मां बम्लेश्वर के जयकारे लगाते हुए बस में सवार हुए। पतंजलि योग समिति की मधुबहादुर और छबिराम साहू ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। सिंधी पंचायत के अध्यक्ष अमर गिदवानी के नेतृत्व में श्याम नारायण, दीपक खेमानी चंदन विधानी, डॉ. सुखजा, संुदर नारवानी, घनश्याम नहलानी पंचायत के पदाधिकारियों सहित मां बम्लेश्वर के दरबार में पहुंचे जत्थे ने सामूहिक रूप से पूजन कर सिंधी पंचायत परिवार में सुख-शांति की कामना की। जत्थे का कई जगह समाज के लोग ने स्वागत किया।
Published on:
25 Feb 2015 05:03 am
बड़ी खबरें
View AllNew Category
ट्रेंडिंग
