18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जरूरी मार्केट

जरूरी मार्केटएयरटेल विंक म्यूजिक ने बनाया डाउनलोड का रिकार्डरायपुर. एयरटेल के विंक म्यूजिक एप ने 6 महीनों में 5 मिलियन डाउनलोड के रिकार्ड को पार कर लिया है। एयरटेल के

less than 1 minute read
Google source verification

image

Super Admin

Feb 25, 2015

जरूरी मार्केटएयरटेल विंक म्यूजिक ने बनाया डाउनलोड का रिकार्डरायपुर. एयरटेल के विंक म्यूजिक एप ने 6 महीनों में 5 मिलियन डाउनलोड के रिकार्ड को पार कर लिया है। एयरटेल के अधिकारियों के मुताबिक विंक म्यूजिक पर 1.8 मिलियन से अधिक भारतीय और अंतरराष्ट्रीय एचडी गानों की सूची है। देश के संगीत प्रेमियों ने विंक म्यूजिक पर काफी भरोसा जताया और रिकार्ड बन पाया। विंक उपयोगकर्ता अब एप के माध्यम से अपने टीवी स्क्रीन से ब्राउजिंग और म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं।---------------------------------पैनासोनिक ने लांच किया हाईस्पीड प्रिंटर्स रायपुर. पैनासोनिक इंडिया ने मल्टीफंक्शनल डुप्लेक्स प्रिंटरों की लांचिंग की है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि अब लोगों को किफायती मूल्य में हाई स्पीड 24 पीपीएम ए-4 मल्टी-फंक्शनल प्रिंटर्स का लाभ मिलेगा। नई पेशकश में प्रिंट जॉब, डॉक्युमेंट सेक्युरिटी, ऑन-द-गो मोबाइल प्रिटिंग आदि विशेषताएं हैं। कंपनी ने 3 नए मॉडल्स में प्रिंटर्स की लांचिंग की है, जिसकी शुरूआती कीमत 16900 रूपए से लेकर 20700 रूपए तक है।